August 6, 2025 7:43 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
दिल्ली/NCR

गाजियाबाद: अप्रैल से मई आते-आते 50 परसेंट कम हो गए गाड़ियों के चालान, ये रहा बड़ा कारण

यूपी के गाजियाबाद में अप्रैल के मुकाबले मई में चालान काटे जाने की संख्या में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है. ट्रैफिक विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, मई में 54,825 चालान काटे गए. अप्रैल में 103,171 चालान काटे गए थे. यानी मई में अप्रैल से लगभग आधे चालान काटे गए.

यह कमी उन प्रतिबंधों के बाद आई है, जिनके तहत चालान जारी करने का अधिकार केवल ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और उच्च पदस्थ अधिकारियों तक सीमित कर दी गई थी. 20 अप्रैल को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने घोषणा की थी कि अब हेड कांस्टेबलों के पास चालान काटने का अधिकार नहीं रहेगा. यह अधिकार अब ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और उच्च पदस्थ अधिकारियों के पास ही रहेगा.

फरवरी में काटे गए सबसे अधिक चालान

2025 के पहले पांच महीनों में, अधिकारियों ने विभिन्न अपराधियों को कुल 612,891 चालान जारी किए. फरवरी में सबसे अधिक 161,554 चालान जारी किए गए. उसके बाद जनवरी में 148,662 और मार्च में 144,679 चालान जारी किए गए. ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद पुलिस ने जनवरी से मई के बीच गलत साइड ड्राइविंग के लिए 112,871 चालान और ओवरस्पीडिंग के लिए 13,479 चालान जारी किए.

चालान की श्रेणियों में निरंतर गिरावट

इस अवधि में चालान की श्रेणियों में निरंतर गिरावट देखी गई. गलत साइड ड्राइविंग के लिए जारी किए गए चालानों की संख्या जनवरी में 33,686, फरवरी में 32,937, मार्च में 26,279, अप्रैल में 14,125 और मई में सबसे कम 5,844 थी. इस बीच, ओवरस्पीडिंग चालान जनवरी में 3,171, फरवरी में 3,455, मार्च में 3,513, अप्रैल में 1,729 और मई में 1,611 थे.

जनवरी-मई के बीच 6 लाख से अधिक जुर्माना लगया गया

इस वर्ष जनवरी-मई के बीच गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 6 लाख से अधिक जुर्माना लगाया. बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर सबसे अधिक जुर्माना लगाया गया. वहीं जुर्माने के मामले में गलत दिशा में वाहन चलाने वाले दूसरे नंबर पर रहे. अप्रैल में की गई घोषणा परिणामस्वरूप, मई में कुल जुर्माने की संख्या अप्रैल की तुलना में लगभग 50 फीसदी कम हो गई.

जिले में फिलहाल सिर्फ 80 टीएसआई

एसीपी (ट्रैफिक) जियाउद्दीन अहमद ने कहा कि ट्रैफिक चालान में कमी का कारण चालान जारी करने का अधिकार ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और उच्च पदस्थ अधिकारियों स्तर तक सीमित होना है. जिले में फिलहाल सिर्फ 80 टीएसआई हैं. पहले ट्रैफिक हेड कांस्टेबल को चालान काटने का अधिकार था, लेकिन 21 अप्रैल से हेड कांस्टेबल के पास यह अधिकार नहीं है. जिले में 250 हेड कांस्टेबल कार्यरत हैं.

Related Articles

Back to top button