नोएडा की इन 50 सोसायटियों पर चलेगा बुलडोजर, 39 डेवलपर्स को मिला नोटिस, देखें पूरी लिस्ट

नोएडा प्राधिकरण ने सलारपुर पुलिस चौकी के पीछे 50 से अधिक अवैध आवासीय सोसायटियों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है. 39 डेवलपर्स को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में निर्माण हटाने को कहा गया है. ऐसा न करने पर प्राधिकरण कार्रवाई करेगा. ये कॉलोनियां महर्षि आश्रम की जमीन पर बसाई जा रही हैं जहां 2018 से अवैध निर्माण चल रहा है.
सलारपुर पुलिस चौकी के पीछे प्राधिकरण की अधिसूचित और अर्जित भूमि पर डेवलपर्स द्वारा अतिक्रमण कर बसा जा रही 50 से अधिक आवासीय सोसायटी को प्राधिकरण ने अवैध घोषित कर मकानों पर नोटिस चस्पा किए हैं. सीईओ लोकेश एम ने अधीनस्थों से इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. सीईओ सख्ती के बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने इन्हें अवैध घोषित कर बड़ी कार्रवाई की. निर्माण साइट पर नोटिस चस्पा करने के लिए वर्क वर्क सर्किल आठ वरिष्ठ प्रबंधक सतेंद्र गिरी व भूलेख विभाग डिप्टी कलेक्टर शशि त्रिपाठी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ टीम पहुंची.