छत्तीसगढ़ के इस गांव में होती है नाग देवता की पूजा

जीपीएम: पेंड्रा के आमाडाड़ गांव में नाग पंचमी के दिन खास मेला लगता है. मेले में दूर दूर से लोग पहुंचते हैं. आमाडाड़ गांव के लोग बताते हैं कि उनके पूर्वजों के समय से यहां मेला लगता आ रहा है. मेले में सैकड़ों लोग अलग अलग गांंवों से पहुंचते हैं. आमाडाड़ गांव में नाग पंचमी के दिन नाग देवता की अनोखी पूजा भी की जाती है. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि कुछ लोगों यहां आकर अदभुत अनुभव होता है.
आमाडाड़ गांव में नागपंचमी की अनोखी पूजा: गांव वाले बताते हैं कि नागपंचमी के दिन वो खास पूजा पाठ करते हैं. उनके पूर्वजों ने जो उनको मंत्र दिए हैं वो उसका जाप करते हैं. नाग पंचमी के कई दिन पहले से खास पूजा का आयोजन शुरु हो जाता है. गांव वाले बताते हैं कि उनके गांव आमाडाड़ में नाग पंचमी की खास पूजा पिछले 50 से 55 सालों से होती चली आ रही है. गांव वाले पूर्वजों के बताए पूजा पाठ के तरीके और विधान का आज भी पालन कर रहे हैं.
गांववालों की मान्यता: स्थानीय लोगों का मानना है कि अपने पूर्वजों के बताए गए तरीके से जब वो पूजा पाठ करते हैं तो उनपर किसी तरह की विपत्ति नहीं आती है. आमाडाड़ गांव में होने वाली नाग पंचमी की अनोखी पूजा को देखने के लिए काफी संख्या में लोग हर साल जुटते हैं.