August 6, 2025 12:29 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
बिहार

बिहार: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में गिरी डीजे वैन, 5 कांवड़ियों की मौत, 4 घायल

बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शाहकुंड में एक बड़ा हादसा हो गया. एक डीजे वैन गड्ढे में पलट गई, जिसमें सवार 5 कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं 4 कांवड़िए घायल हो गए. बताया जा रहा है कि डीजे वैन पर 9 लोग सवार थे. वैन बिजली के तार से सट गई थी. तभी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह गड्ढे में पलट गई. वैन के नीचे दबने से 5 लोगों की मौत हो गई. कुछ लोगों ने वैन से कूदकर अपनी जान बचाई.

दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और दो को मामूली चोट आई हैं. हादसे के बाद आनन-फानन में सभी यात्रियों को शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां कुछ लोगों का इलाज चल रहा है. ये वैन कांवड़ियों को लेकर सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौर नाथ जा रही थी. तभी शाहकुंड थाना क्षेत्र के पास सुल्तानगंज मेन रोड पर महतो स्थान के पास ये हादसा हो गया.

जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे कांवड़िए

ये हादसा रविवार रात को करीब सवा 12 बजे हुआ, जिसके बाद तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने सभी कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 5 ने दम तोड़ दिया और 4 घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. घायल कांवड़ियों ने बताया कि पिकअप वैन पर एक छोटा डीजे सेट था. सभी सुल्तानगंज में स्नान करने के बाद ज्येष्ठगौर नाथ में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे, लेकिन पहुंचने से पहले ही ये घटना हो गई.

मृतकों की पहचान संतोष कुमार, 24 वर्षीय मनोज कुमार, 23 वर्षीय विक्रम कुमार, रवीश कुमार और 18 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वैन पानी से भरे गड्ढे में गिरी थी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हादसे में बचे पिंटू ने बताया कि बारिश की वजह से सड़क पर पानी भरी हुआ था. अचानक से वैन मिट्टी के ऊपर आ गई और एक साइड के लिए खिंचने लगी.

“वैन बिजली के तार की चपेट में आ गई”

पिंटू ने आगे बताया कि जब गाड़ी एक तरफ के लिए खिंचने तो पहिया फिसलने लगा और वैन बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिसके बाद लोगों को करंट लगने लगा और अफरा-तफरी मच गई. पिंटू ने बताया कि करंट के झटके ने उसे गाड़ी से उठाकर दूर पटक दिया था. ड्राइवर का गाड़ी पर से बैलेंस बिगड़ गया था और गाड़ी सीधा पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 5 की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button