August 3, 2025 1:52 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
विदेश

ईरान की तरह यूक्रेन में टारगेट किलिंग शुरू, SBU के कर्नल की गोली मारकर हत्या

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा SBU के एक कर्नल की कीव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को ठीक उसी तरह अंजाम दिया गया, जैसा हाल ही में इजराइल ने ईरान में दिया था. यूक्रेन के आरबीसी ने बताया कि शहर के होलोसिवस्की जिले में हुई गोलीबारी में एक एसबीयू कर्नल की मौत हो गई है.

ईरान के साथ युद्ध में इजराइल ने एक-एक कर अपने दुश्मनों को मारा था. अब इसी तर्ज पर रूस ने भी यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारियों की टारगेट किलिंग शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक इस घटना की रूस की ओर से कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई है, लेकिन माना जा रहा है कि कहीं न कहीं रूस का ही इस हत्या में हाथ में.

यूक्रेन की पुलिस कर रही मामले की जांच

SBU के कर्नल को गोली मारे जाने की पुष्टि एसबीयू की ओर से भी की गई है. यूक्रेन की पुलिस माने की जांच कर रही है. जांच में सहयोग कर रही एसबीयू ने यूक्रेन की सार्वजनिक प्रसारक सुसपलाइन को बताया कि सभी परिस्थितियों को स्पष्ट करने के लिए जांच की जा रही हैअपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए व्यापक उपाय किए जा रहे हैं.

पहले भी टारगेट किलिंग कर चुका है रूस

यूक्रेन में पहले भी रूस कई यू्क्रेनी खुफिया अधिकारियों की हत्यायें करा चुका है. यूक्रेन के सैन्य और खुफिया अफसरों को ड्रोन या कार बम से निशाना बनाया गया हैइससे पहले 2023 में यूक्रेनी खुफिया प्रमुख क्यारीलो बुडानोव को भी मिसाइल हमले में मारने का प्रयास किया गया था, हालांकि वह बच गए थेइसी तरह यूक्रेनी साइकॉलजिस्ट और सैन्य सलाहकार यूरी दुगिन की बेटी की हत्या की गई थी, जिसे टारगेट किलिंग माना गया था.

रूस ने कीव पर किया है जोरदार हमला

रूस लगातार यूक्रेन पर जोरदार हमला कर रहा है, खास तौर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पुतिन की बातचीत के बाद से इन हमलों में तेजी आई है. एक दिन पहले ही जब अमेरिका ने एक बार फिर ये यूक्रेन को आत्मरक्षा के लिए हथियार भेजने का ऐलान किया तो रूस ने फिर से कीव पर बड़ा हमला किया और 700 से ज्यादा ड्रोन दागे थे.

Related Articles

Back to top button