August 2, 2025 9:58 pm
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
देश

रांची: बेटा ही निकला ‘चोर’, दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर को लूटा, 10 लाख के जेवर गायब; कैसे खुली पोल?

झारखंड की राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से एक अजीबों गरीब मामला सामना आया है. यहां घर के बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी की और लगभग 10 लाख रुपए के सोने के जेवरात गायब कर दिये. इसके बाद चुराए गए सामान को बाजार में ले जाकर औने-पौने दाम में बेच दिया.

चोरी के इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब घर की मालकिन शालिनी विजेता टोप्पों के अपने साने के आभूणणों की जरूरत पड़ी, उन्होंने अपने घर की तिजोरी खोली तो उसके होश उड़ गए. तिजोरी के अंदर असली सोने के आभूषण के बजाय नकली सोने के गहने रखे हुए थे. फिर क्या था खोज बीन शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. अंततः थक हार कर, पीड़िता ने रांची के लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज कराया.

बेटा निकला आरोपी

10 लाख के सोने के गहने की चोरी को लेकर लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद रांची के सिटी एसपी अजीत कुमार के द्वारा, एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने महज 12 घंटों के भीतर इस अजीबों गरीब मामले को सुलझा दिया. पुलिस ने चोरी की इस घटना में पीड़िता के बेटे वी0 वेनेशन जेवियर ,उम्र- 19 साल के साथ-साथ उसके दोस्त पीयूष शर्मा उम्र 20 साल, के अलावा चोरी की गहने की खरीद बिक्री में शामिल कुणाल कुमार सोनी उम्र 23 साल को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों गिरफ्तार युवकों की उम्र 19 वर्ष से 23 वर्ष के बीच है. उनके पास से लगभग 19.83 ग्राम सोना, 62500 नगद रुपया और दो मोबाइल फोन जप्त किया गया है.

नशे के चलते की चोरी

मामले में खुलासा करते हुए सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि, पीड़िता का बेटा वी0 वेनिशन जेवियर को नशे की लत थी. वह अक्सर नशे में धुत रहता था. उसे नशा करने के लिए उसे पैसे की जरूरत थी. इसी बीच उसका दोस्त पीयूष शर्मा और कुणाल कुमार सोनी ने उसे सुझाव दिया कि आपने ही घर में रखे सोने के आभूषणों की चोरी कर ले, जिसे सुनार की दुकान में बेच देंगे. इससे उन्हें लाखों रुपए मिलेंगे और वे आराम से नशा कर सकेंगे.

दोस्तों के साथ बनाया प्लान

इसी षड्यंत्र के तहत घर के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर में चोरी की पूरी वारदात को अंजाम दिया था. मां शालिनी विजय टोप्पो द्वारा दर्ज कराए गए पुलिस केस के आधार पर, चोरी के आरोप में उसके ही अपने बेटे वी0 वेनिशन जेवियर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button