देश
रांची: बेटा ही निकला ‘चोर’, दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर को लूटा, 10 लाख के जेवर गायब; कैसे खुली पोल?

झारखंड की राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से एक अजीबों गरीब मामला सामना आया है. यहां घर के बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी की और लगभग 10 लाख रुपए के सोने के जेवरात गायब कर दिये. इसके बाद चुराए गए सामान को बाजार में ले जाकर औने-पौने दाम में बेच दिया.
चोरी के इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब घर की मालकिन शालिनी विजेता टोप्पों के अपने साने के आभूणणों की जरूरत पड़ी, उन्होंने अपने घर की तिजोरी खोली तो उसके होश उड़ गए. तिजोरी के अंदर असली सोने के आभूषण के बजाय नकली सोने के गहने रखे हुए थे. फिर क्या था खोज बीन शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. अंततः थक हार कर, पीड़िता ने रांची के लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज कराया.