महाराष्ट्र
महाराष्ट्र: घर में घुसकर घोंटा गला… अमरावती में महिला पुलिस अधिकारी की हत्या, वारदात के समय घरवाले थे बाहर

महाराष्ट्र के अमरावती से हत्या का एक सनसीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी गई. इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है. महिला पुलिस अधिकारी की हत्या उनके आवासीय घर में की गई है. मृतक महिला पुलिस अधिकारी की पहचान आशा घुले के रूप में हुई है. उनकी उम्र 38 साल थी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आशा घुले की हत्या किस कारण से की गई और किसने की.
यह घटना अमरावती शहर के फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत गुरुकृपा कॉलोनी में हुई. आशा घुले फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में कार्यरत थीं. उनके घर में उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल इस पूरी घटना की जांच की जा रही है. आशा घुले के पति राज्य रिजर्व पुलिस बल क्रमांक 9 में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं.