August 6, 2025 6:55 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
छत्तीसगढ़

चलती मालगाड़ी के नीचे लेटा ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर, डिप्रेशन के कारण कर ली आत्महत्या

बालोद: प्रदेश के बालोद जिले से एक विचलित करने वाली खबर सामने आयी है, जहां एक ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में आने वाले गुदुम रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। घटना 16 जुलाई बुधवार देर रात की है। ड्यूटी के दौरान स्टेशन मास्टर शंकरलाल ठाकुर ने एक मालगाड़ी के नीचे आकर जान दे दी। इसकी जानकारी मिलते ही इस आत्महत्या की सूचना रायपुर रेल मंडल को और डौंडी थाने को दी गई।

बता दें कि मृतक स्टेशन मास्टर शंकरलाल ठाकुर बुधवार रात 8 बजे से ड्यूटी पर थे। उन्होंने रात करीब 12 बजे एस मालगाड़ी के आगे आकर जान दे दी। जिसमें मृतक का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button