August 3, 2025 4:27 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
देश

‘गांव वालों कूद जाऊंगा…’ 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक, 3 घंटे तक काटा बवाल, पुलिस भी पहुंची

‘शोले’ का वो डायलॉग… ‘अरे गांव वालों कूद- जाऊंगा, फांद जाऊंगा, मर जाऊंगा…’ फिल्म का हीरो गांववालों को धमकी देता है. कुछ ऐसा ही मामला झारखंड के गुमला जिले में देखने को मिला. यहां एक युवक अपने भाई और पिता से संपत्ति में हिस्सेदारी और बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद खौफनाक कदम उठाते हुए गांव में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वहां से कूद कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा.

100 फीट से भी ज्यादा ऊंचे मोबाइल टावर पर युवक के चढ़ने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और युवक को टावर से नीचे उतरने को कहा. लेकिन, मोबाइल टावर पर चढ़े रितेश कुमार सिंह उर्फ बाबू का ड्रामा जारी रहा. लगभग 3 घंटे से ज्यादा समय तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद युवक नीचे तो उतरा, लेकिन उतरने के दौरान वह मामूली रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

क्या है मामला?

घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि TV9 भारतवर्ष नहीं करता है. यह घटना कोटाम गांव में हुई है. इसी गांव के रहने वाले लगभग 25 वर्षीय रितेश सिंह उर्फ बाबू जो नशे का आदी है, उसका अपने पिता और बड़े भाई के साथ संपत्ति, में बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद रितेश सिंह घर से बाहर जा रहा था. किसी अनहोनी की आंशका को देखते हुए उसकी पत्नी प्रतिमा देवी ने उसे रोकने की कोशिश की, इस पर रितेश आग बबूला हो उठा.

रितेश ने अपनी प्रतिमा देवी के साथ जमकर मारपीट की. पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद रितेश गांव के बाहर स्थित लगभग 100 फीट से ऊंची मोबाइल के टावर पर चढ़ गया और वहां से कूद कर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा.

3 घंटे बाद टावर से उतरा

युवक के इस प्रकार मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुमला पुलिस ने 3 घंटे से ज्यादा समय तक कड़ी मशक्कत के बाद उसे मोबाइल के टावर से नीचे उतारा. इस घटना से पूर्व वर्ष 2023 में झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के रहने वाले झनकू मुंडा नामक व्यक्ति अपने घर में हुए मामूली विवाद के कारण आत्महत्या की नीयत से बिजली के हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया था. लगभग चार से पांच घंटे तक वह बिजली के हाई टेंशन टावर पर ही चढ़ा रहा.

Related Articles

Back to top button