August 3, 2025 4:28 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
देश

सियालकोट में आतंकियों के खिलाफ BSF का एक्शन,लॉन्च पैड को किया तबाह

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है. पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में 26 से ज्यादा जगहों पर हमले की कोशिश की है. भारत पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में BSF की पोस्टों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी.

पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. ये कार्रवाई पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद की गई है. इसका वीडियो अब सामने आया है.

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है. इसमें पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड की फुटेज है, जिसे BSF ने तबाह कर दिया है. ड्रोन यहीं से दागे जा रहे थे. पाकिस्तान लगातार भारत के कई इलाकों में हमले की कोशिश कर रहा है. पंजाब के जालंधर ग्रामीण के एक गांव के खेत में मिसाइल के हिस्से मिले. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में तनाव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ये तनाव हर रोज बढ़ता जा रहा है इसके साथ ही पाकिस्तान कई गीदड़ भभकी भी दे रहा है. पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की गई. इसके साथ ही पाक ने दिल्ली को भी निशाना बनाने की नापाक कोशिश की है. इसे भारतीय सेना ने और डिफेंस सिस्टम में नाकाम कर दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर की अशांत सीमा पर पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी भारी गोलाबारी जारी रही, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. बीएसएफ ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को विफल करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना ने कहा कि भारतीय सेना ने उन्नत प्रणालियों की मदद से उनमें से कई को मार गिराया है.

Related Articles

Back to top button