देश
कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास

2008 मालेगांव विस्फोट मामले में NIA की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को सभी आरोपियों को बरी कर दिया. मामले में बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा एक के बाद एक खुलासे कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने ATS अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ATS के एक नहीं बल्कि सभी अधिकारियों ने कानून के दायरे से बाहर जाकर उन्हें प्रताड़ित किया है.
साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान में कहा कि मैंने कई बार कहा है कि परमबीर सिंह एक भयानक आदमी हैं. उन्होंने सारी हदें पार कर दीं और सारे कानून तोड़ दिए. उन्होंने बताया कि मुझे कानून के दायरे से बाहर प्रताड़ित किया गया. बीजेपी नेता ने दावा किया कि मुझे न केवल परमबीर सिंह ने, बल्कि पूरे एटीएस के अधिकारियों ने प्रताड़ित किया है.