मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द

19 जुलाई को बदमाशों द्वारा ओडिशा के पुरी में 15 साल की नाबालिक लड़की को कथित तौर पर जिंदा जलाए जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. लड़की की मौत के कुछ समय बाद अब पिता का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी बेटी मेरे नसीब में ही नहीं थी.
उन्होंने आगे कहा, ” मैं किसी के ऊपर कोई उंगली नहीं उठाना चाहता हूं. चाहे हिंदू हो या मुस्लिम हो, सभी ने मेरी बेटी के लिए प्रार्थना की है. मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मेरी बेटी मेरे नसीब में ही नहीं थी. मैं किसी को भी किसी तरह के कोई दोष नहीं देना चाहता. न ही मैं किसी से नाराज हूं. कृप्या करके इसपर कोई राजनीति न हो, मुझे और मेरे परिवार को इससे दूर रखा जाए. मुझे नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ. जब तक वो घर पर हमारे साथ थी, सब कुछ ठीक था.”