August 3, 2025 9:30 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
पंजाब

पंजाब में मोबाइल विंग अधिकारियों व ट्रांसपोर्टरों की बढ़ी चिंता, जानें पूरा मामला

लुधियाना : राज्य जी.एस.टी. विभाग के मोबाइल विंग के अधिकारियों की कार्यशैली पर विजिलेंस ब्यूरो की निगरानी रहेगी। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस अधिकारी मोबाइल विंग अधिकारियों की रोड चैकिंग पर कड़ी निगरानी करने वाले हैं, जिससे कई मोबाइल विंग अधिकारियों की रातों की नींदे उड़ सकती है।

जानकारी के अनुसार, मोबाइल विंग अधिकारी समय-समय पर ट्रक और ट्रांसपोर्ट वाहनों की जांच करते हैं लेकिन कुछ अनियमितताओं को लेकर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं। इस कड़ी में अब विजिलेंस ब्यूरो अधिकारियों की तफ्तीश में जुट चुका। विभाग के भीतर यह खबर तेजी से फैल रही है कि जांच के दायरे में आने से मोबाइल विंग के कई अधिकारी असमंजस में हैं। इसमें लुधियाना और जालंधर मोबाइल के अधिकारी होने की संभावना बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार जिन बड़े ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां मोबाइल विंग अधिकारियों की सैटिंग और मिलीभगत के साथ आसानी से पार हो जाती थी, अब उन्हें भी चैकिंग के लिए रोका जाएगा। वहीं, इस निगरानी के असर का सीधा प्रभाव बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों के काम पर भी देखा जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो खबर आने के बाद बड़ी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों ने अपने कामकाज को कम करने का फैसला किया है, जिससे मालवाहक गाड़ियों की संख्या में कमी आएगी। जैसे-जैसे जांच और निगरानी तेज होगी, ऐसे में यह देखना होगा कि जी.एस.टी. विभाग की कार्यशैली में कितनी पारदर्शिता आती है और सिस्टम की साख कितनी मजबूत होती है।

Related Articles

Back to top button