सोनिया गांधी का त्याग बताते-बताते क्या सिद्धारमैया पर निशाना साध गए डीके शिवकुमार?

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के अंदर खींचतान जारी है. पार्टी के अंदर दोनों गुटों की ओर से लगातार बयान दिए जा रहे हैं. हालांकि राज्य में शीर्ष स्तर पर कोई विवाद नहीं होने का दावा भी किया जा रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री पद की चाह रखने वाले कांग्रेस नेता और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान सोनिया गांधी के त्याग का जिक्र किया, साथ ही राजनीतिक त्याग और सत्ता साझेदारी के महत्व को जोर डालते हुए कहा कि आजकल के नेता ऐसा करने से कैसे हिचकिचाते हैं.
दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ‘संवैधानिक चुनौतियां’ (Constitutional Challenges) नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में राजनीति में सत्ता के बंटवारे पर बात करते हुए, उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने गांधी परिवार की तारीफ की, साथ ही कांग्रेस के साथ अपने लंबे संबंध और कर्नाटक में पार्टी को सत्ता में लाने की अपनी कोशिशों का भी खुलकर जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने 2004 में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री पद को स्वीकार नहीं करने के फैसले की सराहना की और राजनीति में पॉवर शेयरिंग की अहमियत बताई.