मध्यप्रदेश
रतलाम जिले के बिरमावल गांव में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

रतलाम। रतलाम जिले के बिरमावल गांव में रविवार रात करीब 11 बजे पंचायत भवन के सामने स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को तोड़कर खंडित करने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने लाठी से मां पार्वती, भगवान कार्तिकेय और नंदी की मूर्तियों को तोड़ दिया और त्रिशूल व शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग को भी नुकसान पहुंचाया।
मूर्तियां तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर जमा हो गए और आरोपित को पकड़ लिया। सूचना पर बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और 50 वर्षीय आरोपित राधेश्याम मालवीय को हिरासत में ले लिया। ग्रामीण रात 1 बजे तक बिरमावल पुलिस चौकी पर डटे रहे और नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।