पंजाब
पंजाब के गांवों को लेकर मान सरकार का नया फैसला! Ludhiana से होगी शुरुआत

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई निर्णायक जंग ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान को अब अगले चरण में ले जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत राज्य के हर गांव और वार्ड में नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए डिफेंस कमेटियां बनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज लुधियाना से इस मुहिम की शुरुआत करेंगे।
जानकारी के अनुसार, नशे को पूरी तरह खत्म करने के उद्देश्य से सरकार ने गांव और वार्ड स्तर पर डिफेंस कमेटियों के गठन का फैसला किया है। इन कमेटियों में आबादी के आधार पर सदस्यों की संख्या तय की जाएगी। एक कमेटी में कम से कम 10 और अधिकतम 20 सदस्य होंगे। इन डिफेंस कमेटियों में सेवानिवृत्त फौजी, अध्यापक और नंबरदारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन सभी को अपने-अपने क्षेत्र में नशे को जड़ से खत्म करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।