August 4, 2025 3:05 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
देश

बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता

ओडिशा के बालासोर में स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की एक छात्रा के आत्मदाह करने के मामले में ओडिशा पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार किए गए लोगों में कॉलेज का छात्र ज्योति प्रकाश बिस्वाल और एक छात्र संगठन ABVP के राज्य संयुक्त सचिव शुभ्रा संबैत नायक शामिल हैं. रविवार की रात को इन्हें बालासोर के उप-मंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) के आवासीय कार्यालय में पेश किया. इनकी जमानत याचिका खारिज हो जानेन के बाद इनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

20 साल की छात्रा ने एक सीनियर फैकल्टी सदस्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत पर संस्थान की तरफ से कोई कार्रवाई न किए जाने की वजह से आत्महत्या कर ली थी. अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्योति प्रकाश बिस्वाल कथित तौर पर उस वक्त मौजूद थीं, जब 12 जुलाई को फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की सेकंड ईयर में पढ़ने वाली स्टूडेंट ने खुद को प्राचार्य ऑफिस के बाहर आग लगा ली थी. 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी छात्रा की 15 जुलाई को ही मौत हो गई थी.

एचओडी पर यौन शोषण और धमकाने का आरोप

पुलिस ने बताया कि छात्रा ने एचओडी समीर रंजन साहू पर यौन शोषण की मांग करने, मानसिक उत्पीड़न और धमकाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद समीर रंजन साहू के खिलाफ छात्रा की शिकायत को कॉलेज के प्रशासन की तरफ से जब नजरअंदाज कर दिया गया तो उसके बाद छात्रा ने खुद को आग लगा ली. पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि जब कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) में छात्रा की तरफ से की गई शिकायत को नहीं माना गया तो उसके बाद प्रिंसिपर से मिलने के बाद ही छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी.

शिकायत वापस लेने का दबाव

परिवार ने आरोप लगाया गया कि छात्रा को शिकायत वापस लेने के लिए उसपर दबाव डाला गया. प्रिंसिपल ने उससे लगाए गए आरोपों को वापस लेने के लिए कहा. जांच में ये भी सामने आया कि समीर रंजन साहू ने छात्रा के खिलाफ दूसरे किसी स्टूडेंट्स के ग्रुप को संगठित किया था. इस घटना में प्रिंसिपल और एचओडी को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button