शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह “सेवा किटी समूह अम्बिकापुर” के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरूकता अभियान एक अभिनव पहल

अम्बिकापुर–/सेवा किटी समूह अम्बिकापुर के द्वारा गांधी चौक अम्बिकापुर में मुख्य अतिथि हरमिंदर सिंह टिन्नी सभापति नगर पालिका निगम अम्बिकापुर, राजयोगिनी बीके विद्या बहन सेवा केन्द्र संचालिका प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय सेवा केन्द्र अम्बिकापुर, ब्यूरो चीफ अनंगपाल दीक्षित नई दुनिया दैनिक समाचार पत्र सरगुजा, विवेक दुबे डायरेक्टर लाइफ लाइन अस्पताल अम्बिकापुर विशिष्ट अतिथि मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा एवं समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि हरमिंदर सिंह टिन्नी सभापति नगर पालिका निगम अम्बिकापुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर की सेवा भावी महिलाओं का सेवा किटी समूह निरंतर समाजसेवा एवं समुदाय को जागरूक करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित करता है। सेवा किटी समूह के सेवा भाव से पूरा अम्बिकापुर शहर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के लोग परिचित हैं।आज यातायात के प्रावधानों के प्रति समुदाय को जागरूक करने एवं दुर्घटना से बचाव हेतु हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चालकों एवं सवारियों को सम्मानित करने एवं बिना हेलमेट के वाहन चालकों को हेलमेट प्रदाय कर जीवन रक्षा के लिए किया जा रहा यह अभिनव पहल सराहनीय एवं हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।बी के विद्या बहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं को यातायात के नियमों को व्यवहार में लाने हेतु आगे आना होगा। क्योंकि सड़क दुघर्टना से ज्यादा प्रभावित महिलाएं ही होती हैं। अनंगपाल दीक्षित ने कहा कि सेवा किटी समूह की मुख्य संचालिका सुश्री वन्दना बुआ एवं सभी सदस्य निश्चित रूप से हमेशा शहर में जो सेवा कार्य कर रही हैं।हम सभी के लिए अनुकरणीय है। शहर में चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से जनसेवा कर रहे लाइफ लाइन अस्पताल के संचालक विवेक दुबे ने कहा कि वन्दना बुआ से ही सीख लेकर हम सभी समाज सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान सरगुजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशे की हालत में दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट का उपयोग नहीं करने से जब दुर्घटना होती है तो ज्यादा प्रभावी होती है। सेवा किटी समूह की संचालिका वन्दना दत्ता के द्वारा नित विभिन्न क्षेत्रों में किया गये कार्यों का पूरा शहर त्रृणी है।कोविड काल के दौरान जब मेरा पूरा परिवार कोविड से संक्रमित होने के बाद जीवन जीने के लिए जूझ रहा था।उस विषम घड़ी में जब मुझे लगा कि बिमारी से मरने के पहले मेरा पूरा परिवार खाना के अभाव में मर जायेगा।उस समय सेवा किटी समूह द्वारा मेरे परिवार को दस दिन पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया गया। जिससे मेरा पूरा परिवार आज है । सेवा किटी समूह के कार्यों की जितनी सराहना की जाये कम होगा। नवा बिहान के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी अजय तिवारी, समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा एवं यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक विजय कैवर्त जी ने भी उपस्थित लोगों जागरूक करने के लिए सम्बोधित किया। डा शबनम खानम ने बहुत भावुक होकर अपने पिता की सड़क दुघर्टना में हेलमेट के उपयोग नहीं करने से चले जाने की व्यथा साझा किया।हिना रिजवी ने कहा कि सड़क दुघर्टना में हेलमेट के उपयोग करने से मेरी जान बच गई। हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चालन कर रहे वाहन चालकों एवं सवारियों वसुधा तिवारी,मनोनीत दत्ता,मीरा साहू प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर एवं अन्य कई जागरूक लोगों को अतिथियों द्वारा माला पहनाकर स्मृति चिन्ह एवं मिठाई भेंटकर सम्मानित किया गया। जिससे समुदाय में यातायत के प्रावधानों एवं हेलमेट उपयोग की दिशा में सकारात्मक बदलाव हो सके। बिलासपुर जिले के पुलिस विभाग के नवाचार से सीख लेते हुए सेवा किटी समूह के द्वारा हेलमेट बैंक खोलने के शुभारंभ की घोषणा सेवा किटी समूह की संचालिका वन्दना दत्ता दीदी के द्वारा किया गया। नगरपालिका निगम के समाप्ति हरमिंदर सिंह टिन्नी के द्वारा 51हेलमेट, उर्मिला अग्रवाल के द्वारा 15हेलमेट, अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा 5 हेलमेट देने की घोषणा की गई।विवेक दुबे ने हेलमेट के प्रति समुदाय को जागरूक करने हेतु बड़े बोर्ड बनवाने एवं जागरूकता अभियान को निरंतर जारी रखने हेतु आर्थिक सहयोग देने की बात कही गई। सेवा किटी समूह के द्वारा शहर के चौक चौराहों पर यातायात के प्रावधानों एवं यातायात सुरक्षा से संबंधित बोर्ड लगाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीता दास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा किटी समूह की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती संतोष पाण्डेय,जया तिवारी, उर्मिला अग्रवाल,कुंजबाला जायसवाल, पूनम जायसवाल, रमा सिंह,,ज्योति द्विवेदी, श्रद्धा खेर पाण्डेय,संजीता स्वर्णकार, अंजना परिहार, नमिता चावला, अमिता सिंह,लिलिबसु राय, तृप्ति चाकी, सत्या दुबे,बानी मुखर्जी,बोनी डे,वर्षा गुहा, स्मिता तिवारी, समाजसेविका हिना खान, पत्रकार दीपक देश गुप्ता, मनीषा श्रीवास्तव, यातायात पुलिस एवं उपस्थित जनों का सराहनीय योगदान रहा।