August 11, 2025 12:19 pm
ब्रेकिंग
आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग तक मार्च, EC ने कहा- 12 बजे 30 लोग मिलने आ जाएं पुनौरा धाम को मिलेगा सड़क, रेल और हवाई मार्ग, अयोध्या से सीधा होगा कनेक्ट ‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश
महाराष्ट्र

‘सपने में आई थी मां और बोली- आ जा बेटा…’ 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर दे दी जान

महाराष्ट्र के सोलापुर से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. यहां अपनी मां की हालिया मृत्यु से दुखी 16 वर्षीय नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया. नाबालिग नीट की तैयरी कर रहा था. मृतक की पहचान शिवशरण भुटाली तालकोटी के रूप में की गई है. शिवशरण एक मेधावी छात्र था. शिवशरण ने दसवीं कक्षा में 92 फीसदी अंक प्राप्त किए थे.

शिवशरण डॉक्टर बनना चाहता था. उसके मां का भी सपना था कि बेटा डॉक्टर बने, लेकिन कुछ समय पहले मां दुनियां छोड़ गई. मां की मौत से शिवशरण गहरे सदमे में था. इसी वजह से उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवशरण अपने चाचा के घर पर फंदे से लटका मिला. उसकी मां की तीन महीने पहले पीलिया से मृत्यु हो गई थी.

मां ने पास आने के लिए कहा

उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें लड़के ने लिखा है कि उसे अपनी मां के बारे में एक सपना आया था. उसने लिखा,’ मैं शिवशरण हूं. मैं मर रहा हूं क्योंकि मैं जीना नहीं चाहता. मुझे तभी चले जाना चाहिए था जब मेरी मां चली गईं, लेकिन मैं अपने चाचा और दादी का चेहरा देखते हुए जिंदा था. कल मेरी मां मेरे सपने में आईं. मेरी मां ने मुझसे पूछा कि मैं इतना उदास क्यों हूं और मुझे अपने पास आने को कहा. इसलिए मैंने मरने के बारे में सोचा.’

सोलापुर शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

उसने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं अपने चाचा और दादी का बहुत आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी बहुत अच्छी देखभाल की. उसने आगे लिखा कि चाचा मैं मर रहा हूं. मेरे जाने के बाद मेरी बहन को खुश रखना. दादी को पापा के पास मत भेजना. सब लोग अपना ख्याल रखना. आपने मुझे मेरे माता-पिता से भी ज्यादा प्यार दिया है. फिलहाल इस मामले में सोलापुर शहर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button