August 11, 2025 12:30 pm
ब्रेकिंग
आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग तक मार्च, EC ने कहा- 12 बजे 30 लोग मिलने आ जाएं पुनौरा धाम को मिलेगा सड़क, रेल और हवाई मार्ग, अयोध्या से सीधा होगा कनेक्ट ‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश
मनोरंजन

800 करोड़ी वो एक्टर, जो पहले बना PAK ऑफिसर, 1 साल बाद पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा… आतंकियों के उड़ा दिए थे चीथड़े

भारत ने पहलगाम हमले का पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया है. इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान और PoK के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया है. इस ऑपरेशन का नाम रखा गया- OPERATION SINDOOR. यूं तो आतंकियों के खिलाफ पहले भी भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है. जो कई फिल्मों में दिखाया जा चुका है. सनी देओल, विकी कौशल, अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स फिल्मों में फौजी का किरदार निभा चुके हैं. साथ ही पाकिस्तान की बार-बार बैंड बजाते दिखे हैं. लेकिन 800 करोड़ छापने वाला वो एक्टर कौन है, जो एक साल पहले पाकिस्तानी ऑफिसर बना, फिर अगले ही साल पाकिस्तान में घुसकर बदला ले लिया.

यहां बात हो रही है VICKY KAUSHAL की. जो कई बार वर्दी पहनकर फिल्मों में दिखे हैं. हाल ही में उनकी “छावा” आई थी. फिल्म ने दुनियाभर से 800 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. इस वक्त वो अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहे हैं. जिसमें ‘लव एंड वॉर’ और ‘महावतार’ शामिल है. खैर, आपको आज उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसमें वो पाकिस्तान और भारत… दोनों देशों की फौज के ऑफिसर के रोल में दिखाई दिए हैं.

जब पाकिस्तानी ऑफिसर बना ये एक्टर

बात है साल 2018 की. आलिया भट्ट की फिल्म RAAZI रिलीज हुई, जिसमें 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की कहानी दिखाई गई थी. सहमत नाम की लड़की भारत से पाकिस्तान जाती हैं, जो एक स्पाई एजेंट हैं. आलिया भट्ट ने फिल्म में सहमत का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी शादी पाकिस्तान के एक मिलिट्री परिवार में हुई. उनके पति का किरदार विकी कौशल ने निभाया था, जो पिक्चर में इकबाल सैयद का रोल कर रहे थे, यह पाकिस्तान में एक आर्मी ऑफिसर होता है. जिसकी फिल्म के आखिर में मौत हो जाती है.

इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी प्यार मिला था. दरअसल यह हरिंदर सिक्का के नॉवल Calling Sehmat का एडेप्शन थी. हालांकि, इस फिल्म के अगले ही साल उन्होंने भारतीय सेना के बड़े ऑपरेशन पर बनी फिल्म में काम किया. साथ ही पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के चीथड़े उड़ा दिए थे.

पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा

साल 2019 में रिलीज हुई थी- ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइल’. इस फिल्म का एक डायलॉग आज भी हर किसी की जुबां पर होगा- ”हाउ द जोश हाई सर”. यह फिल्म भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड थी. विकी कौशल ने फिल्म में विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था, जो सेना में मेजर होते हैं.

साल 2016 में हुए ‘उरी अटैक’ में विहान के जीजा भी शहीद हो जाते हैं. ऐसे में वो देश और जीजा का बदला लेने के लिए इस ऑपरेशन को लीड करते हैं. फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Related Articles

Back to top button