लाइफ स्टाइल
किन-किन कारणों से पीले पड़ने लगते हैं दांत ? एक्सपर्ट से जानें

एक अच्छी मुस्कान हमारे कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाने काम करती है. लेकिन जब दांत पीले हों तो ये शर्मिंदगी का कारण बनते हैं. दांत पीले होना आज कल एक आम समस्या बन गई है. ऐसे में लोग इसे अनदेखा कर देते हैं. लेकिन पीलापन सिर्फ आत्मविश्सास को ही कम नहीं करता बल्कि ओरल हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. बहुत ज्यादा चाय, कॉफी और ठीक से ब्रश न करने की वजह से दांतों में पीली परत चढ़ जाती है.
लेकिन सिर्फ इन्हीं कारणों की वजह से ही दांत पीले नहीं पड़ते हैं, बल्कि इसके पीछे 2 और वजहें हैं. इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से भी बात की. अगर आपके दांत भी पीले हैं और आप ये नहीं समझ पा रहे हैं कि अच्छे से ब्रश करने के बाद भी दांतों का पीलापन नहीं जा रहा तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इसमें में हम एक्सपर्ट से जानेंगे कि आखिर किन-किन कारणों से दांत पीले होने लगते हैं.