August 11, 2025 1:17 pm
ब्रेकिंग
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक ऐसी शादी की तस्वीर आई है… जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी ... खंडवा में शाजिया से शारदा बनी युवती! मयूर से रचाया विवाह, लाल जोड़ा पहनकर लिए सात फेरे आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग तक मार्च, EC ने कहा- 12 बजे 30 लोग मिलने आ जाएं पुनौरा धाम को मिलेगा सड़क, रेल और हवाई मार्ग, अयोध्या से सीधा होगा कनेक्ट ‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव
मध्यप्रदेश

भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए अमृत भारत और वंदे भारत का इंतजार बढ़ा, जानें कब से चलेगी ट्रेन

मध्य प्रदेश को मिलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को अब और भी इंतजार करना पड़ेगा. पहले इन ट्रेनों को अक्टूबर में चलाने की योजना थी, लेकिन अब इन ट्रेनों को शुरू करने का समय बढ़ा दिया गया है. माना जा रहा है कि यह दोनों ट्रेन दिसंबर माह से शुरू हो सकती हैं.

Related Articles

इन हाई स्पीड ट्रेन के शुरू होने से भोपाल से पटना और भोपाल से लखनऊ के बीच यात्रा का समय कम होगा. अभी भोपाल से लखनऊ के लिए 15 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही है, जबकि भोपाल से पटना के लिए 8 ट्रेनें चलाई जा रही है. इन ट्रेनों में 40-60 वेटिंग रहती है.

क्यों हो रही देरी?

रेल सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनों के संचालन से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर का काम अंतिम चरण में है. ये दोनों ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होंगी. बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर स्पेशल वाशिंग पिट लाइन तैयार की जा रही है. यहां आरओएच (रूटीन ओवरहालिंग) शेड भी बनाया जा रहा है, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस भी किया जा सकेगा. इसका काम अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना है.

20 कोच की होगी अमृत भारत ट्रेन

भोपाल रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल से लखनऊ और भोपाल से पटना को तेजी के साथ कनेक्ट करने में यह ट्रेनें बेहद कारगर होंगी. भोपाल से लखनऊ के लिए 8 कोच की सिटिंग वंदे भारत जबकि भोपाल से पटना के लिए 20 कोच वाली स्लीपर वंदे भारत चलाए जाने की योजना है. इन ट्रेनों को साल के अंत तक चलाए जाने की पूरी उम्मीद है.

मिलेगी सिटिंग और स्लीपर की सुविधा

इन दोनों ट्रेन के शुरू होने के बाद भोपाल से लखनऊ और भोपाल से पटना के बीच यात्रियों का सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. भोपाल से लखनऊ की 8 कोच वाली वंदे भारत में चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास दोनों की विकल्प होगा. यह हाईस्पीड ट्रेन भोपाल से लखनऊ का सफर 8 से 9 घंटे में पूरा करेगी. इसी तरह भोपाल से पटना अमृत भारत एक्सप्रेस चलने से यात्रियों को समय बचत के साथ-साथ बेहतर यात्रा का अनुभव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर की भी सुविधा मिलेगी.

Related Articles

Back to top button