छत्तीसगढ़
ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने के तरीके

रायपुर: रायपुर में जालसाजों के निशाने पर बुजुर्ग हैं। ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर बुजुर्गों से करोड़ों की ठगी की गई है। राजधानी के राखी, विधानसभा और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के तीन बुजुर्ग जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। इनसे से लगभग दो करोड़ रुपये की ठगी की गई है।
पुलिस के मुताबिक, जालसाज चोरी का डेटा हासिल कर बुजुर्गों को टारगेट कर रहे हैं। वे खुद को सीबीआई, ईडी या बैंक अधिकारी बताकर अकाउंट में संदिग्ध लेन-देन की बात कहते हैं और गिरफ्तारी का डर दिखाकर रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा लेते हैं। साइबर क्राइम पुलिस ने बुजुर्गों से अपील की है कि अनजान काल पर किसी भी तरह की बैंक डिटेल न दें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।