August 11, 2025 9:30 pm
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के बाद आज राहुल गांधी का हरियाणा दौरा, गुटबाजी खत्म करने पर रहेगा फोकस

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी कि 4 जून को हरियाणा दौरे पर जाएंगे. यहां वे हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय में संगठन के विस्तार को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. इसके साथ ही संगठन में विस्तार के साथ ही प्रदेश कांग्रेस का हाल जानेंगे. इस दौरान उनके साथ संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल होंगे. हरियाणा दौरे ठीक एक दिन पहले राहुल मध्यप्रदेश दौरे पर गए थे. यहां उन्होंने गुटबाजी खत्म करने की बात पर जोर दिया.

राहुल गांधी आज 4 जून को सुबह 11.10 पर राहुल गांधी एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचेंगे. दोपहर करीब 12 बजे हरियाणा कांग्रेस कमेटी के चंडीगढ़ कार्यालय पहुंचेंगे. हालांकि इस वेन्यू को बदला भी जा सकता है.

12:15 से दोपहर 1 बजे तक पहले चरण में हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ राहुल गांधी की मीटिंग होगी. 1:15 बजे से 2:15 बजे तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की और से नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षकों और हरियाणा कांग्रेस कमेटी की और से नियुक्त राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों के साथ राहुल गांधी चर्चा करेंगे. दोपहर बाद करीब 2:45 पर चंडीगढ़ हरियाणा कांग्रेस कार्यालय से राहुल गांधी चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

रिसीव करने पहुंचेंगे हुड्डा-सैलजा

राहुल गांधी को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रिसीव करने कांग्रेस प्रभारी बीके हरि सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पहुचेंगे. कांग्रेस नेता का यह दौरा पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका मकसद जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करना है.

मंगलवार को मध्यप्रदेश पहुंचे थे राहुल

राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. यहां उन्होंने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है. मध्यप्रदेश में यह अभियान 10 जून से 30 जून तक चलेगा. राहुल ने 6 घंटे में चार अलग-अलग बैठकें कीं थी. इन बैठकों का मकसद प्रदेश में कांग्रेस की मौजूदा स्थिति देखना और उसमें सुधार लाना था. यहां राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता को संगठन को मजबूत करने के लिए जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के लिए लिए बहुत सारे निर्देश दिए हैं. मध्यप्रदेश से ठीक एक दिन बाद ही राहुल का हरियाणा दौरा होने जा रहा है.

चंडीगढ़ के बाद राहुल गांधी का 6 जून को बिहार के मुजफ्फरपुर का दौरा है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछले छह महीने में राहुल गांधी का बिहार का यह पांचवां दौरा होगा.

Related Articles

Back to top button