August 14, 2025 3:40 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
टेक्नोलॉजी

आपके इलाके में भी है गंदगी? इस सरकारी ऐप से करें शिकायत और पाएं समाधान

घर के बाहर या फिर सड़क पर कूड़े का ढेर नजर आए तो गुस्सा आता है लेकिन अब गुस्सा करने के बजाय आप उस कूडे़ के ढेर की शिकायत कर सकते हैं. घर को जिस तरह से साफ रखना आपकी जिम्मेदारी है, ठीक उसी तरह से आपकी जिम्मेदारी बनती है कि सड़क पर कूड़ा दिखे तो आप उसकी शिकायत दर्ज करें लेकिन बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी तक नहीं है कि आखिर शिकायत करें तो करें कैसे? एक सरकारी ऐप है जो इस काम में आप लोगों की मदद कर सकता है, इस ऐप के जरिए आप कई तरह की रिपोर्ट कर सकते हैं.

क्या है ऐप का नाम?

इस ऐप का नाम है Swachhata-MoHUA, ये सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय का ऑफिशियल ऐप है. इस एक ऐप के जरिए आप कूड़े की जानकारी, मरे हुए जानकारी की जानकारी जैसी कई शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इस ऐप को हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और एपल यूजर्स एप स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल होने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से ऐप में लॉग-इन कर, कूड़े, मरे हुए जानवर, पब्लिक टॉयलेट को रेटिंग आदि कई काम कर सकते हैं. यही नहीं, आप इस ऐप के जरिए फीडबैक भी सरकार तक पहुंचा सकते हैं.

ऐप का ऐसे करें इस्तेमाल

  • गूगल प्ले स्टोर/एपल ऐप स्टोर से ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
  • मोबाइल नंबर के जरिए ओटीपी डालकर ऐप में लॉग-इन करें.
  • लॉग-इन करते वक्त ऐप कुछ परमिशन मांगेगा, परमिशन देने के बाद आप ऐप के होमपेज पर आ जाएंगे.
  • ऐप के होमपेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन्स नजर आएंगे.
  • शिकायत दर्ज करने के लिए Post a Complaint ऑप्शन पर टैप करें.
  • पोस्ट कंप्लेंट पर टैप करने के बाद भी आपको बहुत सारे ऑप्शन्स मिलेंगे, लेकिन आपको कूड़े की शिकायत के लिए इससे संबंधित विकल्प को चुनना होगा.
  • उदाहरण: सड़क पर पड़े कूड़े की शिकायत के लिए आप Sweeping not Done ऑप्शन को चुन सकते हैं.
  • इसके बाद आपको लोकेशन, जानकारी, लोकेशन की फोटो आदि अपलोड करनी होगी. तस्वीर और डिटेल भरने के बाद डन पर टैप करें.

Related Articles

Back to top button