महाराष्ट्र
मुंबई में दही हांडी रिहर्सल के दौरान ऊपर ने नीचे गिरा नाबालिग, हो गई मौत, नहीं था सुरक्षा का कोई इंतजाम

मुंबई के दहिसर इलाके में दही हांडी फेस्टिवल की तैयारी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक बच्चे की जान चली गई. बच्चे की पहचान महेश रमेश जाधव के नाम से हुआ है. उसकी उम्र 11 साल बताई जा रही है. यह हादसा रविवार को दही हांडी फेस्टिवल के रिहर्सल के दौरान हुआ.
रिहर्सल के दौरान महेश पिरामिड के छठे स्तर पर चढ़ा था तभी अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर पड़ा. नीचे किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था न गद्दी, न जाल, और न ही कोई सेफ्टी बेल्ट का कोई इंतजाम नहीं था. इसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई.