August 15, 2025 3:29 pm
ब्रेकिंग
79वां स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से... भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस
सरगुजा संभाग

79वां स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से हुआ आयोजन

 

पत्थलगांव– स्वतंत्रता दिवस का पर्व जब गांव-गांव में तिरंगे की शान के साथ मनाया जा रहा था, उसी कड़ी में प्रा. शा. सुगापारा, कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बेहद गरिमामय और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रूकमणी यादव, उप सरपंच कर्राबेंवरा ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सुबह से ही स्कूल और आसपास के क्षेत्र में देशभक्ति का रंग चढ़ा हुआ था। जैसे ही तिरंगा हवा में लहराया, “वंदे मातरम” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। मुख्य अतिथि श्रीमती रूकमणी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि उन वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन है, जिनकी वजह से आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने बच्चों को देश के विकास में योगदान देने और शिक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तिरंगे की थीम पर बनाए गए परिधान और झांकियां सभी का ध्यान खींच रही थीं। ग्रामीणों की उपस्थिति और सहभागिता ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

ग्राम वासी जन, अभिभावक, शिक्षक व छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण कर इस विशेष दिन की मिठास सभी के साथ साझा की गई। यह आयोजन न केवल देशभक्ति का संदेश लेकर आया, बल्कि यह भी साबित कर गया कि छोटे-से गांव में भी दिलों में देश के लिए वही उमंग और जज्बा मौजूद है, जो किसी बड़े शहर में देखने को मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button