August 15, 2025 7:43 pm
ब्रेकिंग
संकल्प शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया । जन-जन की सहभागिता से साकार होगा विकसित छत्तीसगढ़ का सपना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वतंत्रता दिवस पर टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन | स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर एवं कलेक्टर निवास में किया ध्वजारोहण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस में किया सिंदूरी के पौधे का रोपण 79वां स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से...
मध्यप्रदेश

टीम खंडेलवाल में बदलाव को लेकर बैठकों का दौर जारी, पूर्णकालिक और नए चेहरों को मिलेगा मौक़ा

भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के हाथों में आने के बाद पार्टी संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार हेमंत खंडेलवाल अपनी नई टीम के गठन को लेकर लगातार बड़े नेताओं से भेंट कर रहे हैं। खंडेलवाल ,राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भेंट कर चुके हैं और इन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पहले ही मुलाकात कर ली थी। शनिवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी भेंट कर संगठन के संबंध में बातचीत की। सिंधिया ने इस मुलाक़ात के बारे में बाक़ायदा ट्वीट कर बताया।

जमीनी कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में भाजपा

सूत्रों के अनुसार अब पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं और नए चेहरों को संगठन में ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी।जिसके चलते मौजूदा संगठन में मोजूद सात सांसद, एक कैबिनेट मंत्री और छह विधायक टीम से बाहर किये जाएंगे।

विष्णुदत्त शर्मा की टीम में थे कई जनप्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button