August 15, 2025 7:03 pm
ब्रेकिंग
संकल्प शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया । जन-जन की सहभागिता से साकार होगा विकसित छत्तीसगढ़ का सपना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर किया नमन मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वतंत्रता दिवस पर टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन | स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर एवं कलेक्टर निवास में किया ध्वजारोहण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस में किया सिंदूरी के पौधे का रोपण 79वां स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से...
बिलासपुर संभाग

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 79वां स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया ।

बिलासपुर, 15 अगस्त 2025

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय बिलासपुर सहित तीनों मंडलों – बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह, गरिमा एवं पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय परिसर बिलासपुर में आयोजित मुख्य समारोह में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

सुबह 09:00 बजे महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इसके उपरांत उन्होंने प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त की उपस्थिति में रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड एवं सेंट जॉन एंबुलेंस द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड की सलामी ली । समारोह में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, सेवानिवृत्त रेलकर्मी, कर्मचारी एवं उनके परिजन, स्कूली बच्चे, मीडिया प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें गीत, नृत्य एवं कविताएं शामिल थीं । छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक फैंसी ड्रेस शो ने सभी का मन मोह लिया और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की झलकियां मंच पर जीवंत हो उठीं ।

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने अपने संबोधन में 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया । उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि देशहित में मिलकर कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएं ।

उन्होंने गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष के जुलाई महीने तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुए हैं – गत वर्ष 14 फुटओवर ब्रिज, 4 प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर, 4 प्लेटफ़ॉर्म रेजिंग, 10 एस्केलेटर और 3 लिफ्ट का कार्य पूर्ण हुआ । विशेष पर्वों एवं मेलों पर अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर हजारों यात्रियों को लाभ पहुंचाया गया ।

अवसंरचना विकास के तहत गत वर्ष 135 किमी नई लाइन, 112 किमी ऑटो सिग्नलिंग पूर्ण हुई । प्रमुख परियोजनाओं जैसे बिलासपुर–झारसुगुड़ा चौथी लाइन, राजनांदगांव–नागपुर तीसरी लाइन पर कार्य प्रगति पर है । सुरक्षा के लिए 240 में से 165 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, “कवच” प्रणाली का विस्तार, सीसीटीवी और AI आधारित फेस रिकग्निशन सिस्टम की स्थापना की जा रही है ।

कर्मचारी कल्याण के तहत गत वर्ष 288 आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति, 3,045 कर्मचारियों को प्रोन्नति/ MACP, और रेलकर्मी परिवार के बच्चों को ₹3.85 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की गई । पर्यावरण संरक्षण में 820 किलोवॉट सोलर प्लांट, वर्षा जल संचयन, और जलाशयों का निर्माण किया गया । चिकित्सा सुविधाओं में सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर में ब्लड बैंक, हेमोडायलिसिस यूनिट, आयुर्वेद क्लिनिक और टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की गई ।

महाप्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल की “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा”, “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते”, “ऑपरेशन अमानत” और ‘मेरी सहेली’ जैसी पहलों की सराहना की । उन्होंने महिला कल्याण संगठन, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड, सेंट जॉन एंबुलेंस, यूनियन, संघ और मीडिया के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

अंत में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन में योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं टीमों को सम्मानित किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यह आयोजन सभी मंडलों, फील्ड कार्यालयों और वर्कशॉपों में भी उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button