पत्थलगांव में हर्सोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस, विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

पत्थलगांव–/ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पत्थलगांव के हाईस्कूल मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व सामूहिक रूप से धूमधाम से मनाया गया। सामूहिक स्वतंत्रता दिवस पर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व विधायक श्रीमती गोमती साय ने सर्व प्रथम भारत माता, माँ सरस्वती एवं तिरंगे ध्वज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुवे स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर स्वतंत्रता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराया इसके पश्चात विद्यालयीन एन सी सी के छात्रों द्वारा आकर्षक परेड की सलामी ली।
मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय ने उपस्थित जन को स्वतंत्रता दिवस बधाई व शुभकामनाएं देते हुवे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के राज्य वासियों के नाम सन्देश का वाचन किया और छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा जनता के हितार्थ किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी, तत्त पश्चात विद्यालयीन छात्र छात्राओं एवं नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा अलग अलग प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन को अपनी ओर आकर्षित करने मजबूर कर दिया।
*विधायक निवास कार्यालय में विधायक श्रीमती साय ने किया ध्वजारोहण*
सामूहिक स्वतंत्रता पर्व कार्यक्रम से पहले विधायक श्रीमती गोमती साय ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधायक निवास कार्यालय पत्थलगांव में भी ध्वजारोहण किया।
सामूहिक स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहित करने प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदाय करने का कार्यक्रम रखा गया था।
विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने अतिथियों एवं उपस्थित जन के समक्ष वंदे मातरम्, आजादी का तिहार, मंगल मंगल, मां देश की माटी तिरंगा, वतन याद रहेगा, आजादी का जश्न, मैं भारत हूं एवं ऑपरेशन सिंदूर, तान्हा जी, वीर संभाजी जैसे अनेकों गानों पर सजीव एवं मनमोहक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति ने लोगों को काफी प्रभावित किया जिसमे मुस्कान खान द्वारा प्रस्तुत मधुर आवाज में देशभक्ति गीत *सत्यम शिवम सुन्दरम* गीत ने लोगो का मन मोह लिया। देश भक्ति गीत की मधुर आवाज से प्रभावित होकर विधायक गोमती साय ने मुस्कान खान को नगद राशि से पुरस्कृत कर छात्रा का हौसला बुलंद किया। कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला स्तर पर प्रथम स्थान नीरज फाउंडेशन स्कूल, द्वितीय स्थान मुस्कान पब्लिक स्कूल, एवं तृतीय स्थान बालक पूर्व माध्यमिक शाला ने प्राप्त किया वही हाईस्कूल उच्चतर माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान जोगपाल पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान इंदिरा गांधी कन्या उ.मा. विद्यालय एवं तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यायल ने प्राप्त किया। साथ ही सभी विद्यालयों द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति पर सांत्वना पुरस्कार से उन्हें पुरुस्कृत किया गया।
79 वे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष श्रीमती धनियारो फरहा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह, एसडीएम ऋतुराज बिसेन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद श्रीमती प्रिया रानी गुप्ता,तसिलदार प्रांजल मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मो जावेद खान, विकासखंड शिक्षा अधिकारी वेदानन्द आर्य,सहित अनेक जनप्रतिधि गण, नागरिक गण ,शिक्षक-शिक्षिकाएं,
अभिभावक गण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
मंच का संचालन मुकेश यादव एवं धनुराम यादव के द्वारा सफल संचालन किया गया। आभार प्रदर्शन तहसीलदार प्रांजल मिश्रा द्वारा किया गया।