August 3, 2025 12:09 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष छत्तीसगढ़ में जल्द हो सकता है कैबिनेट का विस्तार, जानिए दिल्ली के दौरे से क्या-क्या लेकर लौटें CM बेटे के सामने पिता ने मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या करने के बाद शव के पास ही सोया MP हाई कोर्ट ने महिला विधायक के दबाव में हुआ निलंबन किया निरस्त, माना शक्तियों का हुआ दुरुपयोग सागर में सामूहिक खुदकुशी में बड़ा खुलासा, बेटी ने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया थ... आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है छत्तीसगढ़
मध्यप्रदेश

पहले इश्क, फिर निकाह और अब कत्ल, इस हालत में मिला पत्नी का शव; क्यों हैवान बना पति?

मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया तकिया मोहल्ले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तकिया में निवास करने वाले सैफ खान उर्फ बुग्गा ने उल्फतजहां नाम की युवती को अपने इश्क के जाल में फसाया, और बेहतर जिंदगी के ख्वाब दिखाकर परिजनों की रजामंदी लेते हुए उससे निकाह कर लिया. निकाह के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच पैसों की तंगी को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो घर की दहलीज से निकलकर थाने तक जा पहुंचा.

पुलिस ने नव दंपति को समझाया और विवाद में सुलह कराने के बाद युवक युवती को उनके घर भेज दिया, ऐसा एक बार नहीं दर्जनों बार हुआ. आखिरकार शनिवार की सुबह लोग उस वक्त कानाफूसी करने लगे जब किराए के आवास में रह रहे नवदंपति के कमरे से तीव्र दुर्गंध आने लगी. स्थानीय लोगों ने बिछिया पुलिस को घटना की जानकारी दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिछिया पुलिस ने जब किराए के घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवती का दुर्गंध मारता हुआ शव बरामद हुआ.

पुलिस ने बरामद किया शव

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मृतका की मां ने ससुराल पक्ष सहित अपनी बेटी के पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन उनके दामाद सैफ खान उर्फ बुग्गा द्वारा उनकी बेटी उल्फत जहां के साथ मारपीट की जाती थी, जिसकी कई शिकायतें थाने में दर्ज है. शव मिलने से दो दिन पूर्व उनकी बेटी से उनकी बातचीत तो हुई लेकिन उसके बाद लगातार फोन किए जाने के बावजूद उसने फोन रिसीव नहीं किया. जब आज उनकी बेटी के ससुर ने उन्हें घटना की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंची.

युवती की मांं ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने कहा कि उल्फत जहां नाम की युवती से सैफ खान नाम के युवक ने प्रेम विवाह किया था. दोनों के बीच अक्सर विवाद की स्थितियां बनती थी, प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. हत्या का समय 24 घंटे से भी अधिक का माना जा रहा है पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं, विभिन्न परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button