August 5, 2025 5:54 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
दिल्ली/NCR

सीलमपुर हत्याकांड: बच कैसे गया था कुनाल! वो बात जिसके बाद लेडी डॉन जिकरा पर सवार हुआ हत्या का भूत

दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार को 17 साल के लड़के कुनाल की हत्या हुई. इस मामले में पुलिस ने लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया है. जिकरा के मौसी के बेटे साहिल और दिलशाद जिन्होंने कुनाल पर चाकुओं से हमला किया उनकी तलाश जारी है. इसी के बाद अब जिकरा ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उस पर किस बात की वजह से कुनाल की हत्या करने का भूत सवार हुआ.

पुलिस इस समय लेडी डॉन से पूछताछ कर रही है. इसी बीच जिकरा ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि ऐसी कौन सी वजह थी जिसके बाद ही जिकरा पर कुनाल की हत्या करने का भूत सवार हुआ. जिकरा ने हत्याकांड के पीछे की वजह बताई, उस ने कहा, नवंबर में इसके कजन साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें लाला और शंभु नाम के लड़के शामिल थे जो कुनाल के दोस्त थे.

क्यों सवार हुआ कुनाल की हत्या का भूत

जिकरा के मुताबिक, इस हमले में कुनाल भी मौजूद था पर उस समय वो नाबालिग था और उसका नाम एफआईआर में नहीं आया था. कुनाल की हत्या उसी हमले का रिवेंज है. साहिल पर जब हमला हुआ था उसमें वो बच गया था और हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ था. जिकरा और साहिल को लगता है वो हमला कुनाल ने कराया था उसी का बदला लेने के लिए कुनाल की हत्या की गई. इसी के बाद अभी पुलिस साहिल और दिलशाद की तलाश कर रही है.

कब हुआ था कुनाल पर हमला

पुलिस ने बताया कि न्यू सीलमपुर में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे कुनाल की उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब कुनाल दूध लेने दुकान जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि कुनाल पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसको पास ही के जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने इस बात का दावा किया कि जिस वक्त कुनाल की हत्या की गई, उस समय वहां पर जिकरा नामक महिला मौजूद थी, जिसे इलाके में लेडी डॉन के रूप में जाना जाता है.

हत्या के बाद इलाके के लोग पलायन की बात कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस पूरे मर्डर केस में साहिल और जिकरा का नाम सामने आया है. ये दोनों ही भाई-बहन हैं, जो मिलकर गैंग चलाते हैं. पुलिस ने जिकरा के घर से हथियार बरामद किए थे और उसे गिरफ्तार भी किया था, लेकिन बाद में वो छूट गई थी.

घटना पर सीएम की नजर

इस पूरे मामले पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नजर बनाए हुए हैं. घटना के बाद उन्होंने कहा था कि मेरी पुलिस कमिश्नर से बात हुई है. मृतक कुनाल पर चाकू से हमला हुआ है. हत्या के पीछे जिन लोगों के नाम हैं उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी. परिवार के साथ पूरा न्याय होगा. कोई भी कमी नहीं होगी. एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

कौन है लेडी डॉन जिकरा?

जिकरा खुद को लेडी डॉन के नाम से बुलाना पसंद करती है. यहां तक की जिकरा ने अपने हाथ पर भी लेडी डॉन का लिखा रखा है. हथियारों के साथ और रौब दिखाने के कई वीडियो भी उनके सोशल मीडिया पर हैं. पुलिस का मानना है कि इस पूरे मामले में पुलिस का मानना है कि 4-5 लोग शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि लेडी डॉन जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी. जिकरा को सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ वीडियो शेयर करने के बाद शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. जिकरा जमानत पर बाहर आने के बाद कुनाल के घर के पास किराए के मकान में रह रही थी.

Related Articles

Back to top button