August 6, 2025 2:19 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
सरगुजा संभाग

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय आमसभा सम्पन्न राजेश चटर्जी निर्विरोध प्रांताध्यक्ष निर्वाचित हुए

जशपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय आमसभा का भव्य आयोजन दुर्ग जिले के भिलाई स्थित विवेकानंद हॉल, स्मृति नगर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रांतीय निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।जिसके पश्चात दावा-आपत्ति प्राप्त नहीं होने के पश्चात निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार नामांकन स्वीकार किए गए।
प्रदेश भर से पधारे जिला अध्यक्षों एवं प्रांतीय पदाधिकारियों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत संगठन की एकता एवं प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से प्रांतीय पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन किया। प्रांताध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष,प्रमुख महामंत्री, महामंत्री,कोषाध्यक्ष पद पर एकल आवेदन प्राप्त होने के कारण सम्पूर्ण निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ।प्रांताध्यक्ष पद पर राजेश चटर्जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र सिंह(दद्दा), उपाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर चन्द्राकर एवं चंद्रभान सिंह निर्मलकर,प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे,महामंत्री आकाश राय,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चन्द्राकर निर्विरोध निर्वाचित हुए। प्रांतीय प्रबंधकारिणी के गठन हेतु शेष पदाधिकारियों का मनोनयन का अधिकार आमसहमति से नव निर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को दिया गया। निर्वाचन अधिकारी द्वय दीपक चौधरी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ बी के दास ने निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष(उप प्रांताध्यक्ष) राजेन्द्र सिंह (दद्दा) ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा है कि प्रांतीय प्रबंधकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन होना संगठन के भीतर आपसी समन्वय, विश्वास एवं एकजुटता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
आम सभा में प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी ने ऑडिट रिपोर्ट वर्ष 2024-25 प्रस्तुत किया,जिसका अनुमोदन आमसभा में किया गया।
आमसभा में सरगुजा से मोहम्मद सुल्तान आज़ाद,संजय त्रिपाठी, कोरिया से राजेन्द्र सिंह दद्दा, के आर देशमुख, पवन कुमार कामड़े, जीवन लाल चन्द्राकर, दिग्विजय सिरमौर, डॉ संगीता चन्द्राकर,राधेश्याम साहू,पी आर झाड़े, खेमराज सिंह,अरुण ध्रुवे, रविन्द्र सिंह पोर्ते,जॉय चक्रवर्ती, राकेश साहू, देवेंद्र बंछोर,के के धुरंधर,महेंद्र वर्मा,बलदाऊ सिंह पटेल,रामकुमार डड़सेना, अविनाश तिवारी, बिहारी लाल शर्मा,पवन सिंह,श्रीमती देवमणि साहू,नीलम सोनी,बस्तर से आर. डी. तिवारी, भानुशंकर नागराज,चेतन राम जैन,डॉ.अखिलेश त्रिपाठी, मुंगेली से रामकृष्ण वैष्णव,विक्रम सिंह ठाकुर,देश बंधु शर्मा,नरोत्तम दस मांडले, सहित समस्त जिलों के प्रतिनिधि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।आमसभा को प्रत्येक जिला के प्रमुख पदाधिकारियों ने खुलकर विचार रखा। जशपुर जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता , महामंत्री संजीव शर्मा , कोषाध्यक्ष अवनीश पांडेय , उपाध्यक्ष साटिन राज , एलन साहू , जशपुर ब्लॉक अध्यक्ष संजय दास ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी एवं संगठन की भावी दिशा के प्रति उत्साह प्रकट करते हुए कहा कि उम्मीद है नवनिर्वाचित पदाधिकारी पूर्व की भांति कर्मचारियों के हित में कार्य करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button