April 25, 2025 12:08 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
विदेश

गाजा को पूरा खाली करो! सेफ जोन में इजराइल ने बरसाए बम एक ही बार में 50 मरे

गाजा में इजराइल की बमबारी जारी है और इस बार ये बमबारी और भयानक हो गई है. इजराइली प्रधानमंत्री ने सीजफायर तोड़ने के बाद साफ कर दिया है कि इस जंग का अंत हमास का खात्मा और बंधकों की रिहाई से पहले नहीं होगा. इजराइल की सेना ने गाजा पर फिर से पूरा कंट्रोल जमा लिया है और फिलिस्तीनियों के लिए यहां कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है.

अल जजीरा की खबर के मुताबिक इजराइल ने रविवार को अल-मवासी पर हमला किया, ये इलाकों में से एक जिसको अंतरराष्ट्रीय मानवीय क्षेत्र माना जाता है और युद्ध से बेघर हुए लोगों के लिए हमले से बचने का एकमात्र सैफजोन है. इस ताजा हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अल-मवासी एक ऐसा क्षेत्र भी है, जहां इजराइली बलों ने फिलिस्तीनियों को खाली करने का आदेश दिया है. जिसको अंतरराष्ट्रीय संगठन एथनिक क्लींजिंग के लिए उठाया जा रहा एक और कदम मान रहे हैं.

शिवर टेंटो में फिर आए लाखों लोग

अल-मवासी एक बहुत बड़ा निकासी क्षेत्र है, जंग के बाद जहां मुश्किल से ही कोई मानवी सुविधाएं उपलब्ध हैं. दक्षिण में राफा और खान यूनिस से भागे हजारों लोग भी अल-मवासी शिविर में ठूंस दिए गए हैं. इजराइल और अमेरिका पहले ही गाजावासियों को गाजा से निकालने और गाजा को अपने कंट्रोल में लेने की मंशा जाहिर कर चुके हैं.

18 मार्च को इजराइली युद्ध फिर से शुरू होने के बाद से शिविर में टेंटों पर हमले जारी हैं. बता दें कि अल-मवासी एकमात्र शिविर नहीं है जिसे निशाना बनाया दूसरे शिवरों पर भी हमले जारी हैं, साथ ही UNRWA और दूसरे आश्रयों को भी निशाना बनाया जा रहा है. अल जजीरा की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो दिनों में इसी तरह के हमलों में 90 लोग मारे गए हैं.

एक वक्त का खाने भी नहीं

2 मार्च से इजराइल ने गाजा में फूट, फ्यूल और एड की एंट्री पर बैन लगा दिया है. मानवीय समूहो ने चेतावनी दी है कि खाना खत्म हो रहा है. ऑक्सफैम की नीति प्रमुख बुशरा खालिदी ने कहा, “बच्चे दिन में एक बार से भी कम खा रहे हैं और अपना अगले मील के लिए संघर्ष कर रहे हैं. गाजा में निश्चित रूप से कुपोषण और अकाल की स्थिति पैदा हो रही है.”

Back to top button