August 4, 2025 4:50 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
उत्तरप्रदेश

5000 KM और 293 स्थान… जहां-जहां पड़े भगवान के चरण, वहां लगेंगे श्रीराम स्तंभ; बताएंगे राम की संस्कृति

भगवान राम के चरण जहां जहां पड़े, वहां पर श्रीराम स्तंभ स्थापित किया जाएगा. ये श्रीराम स्तंभ आने वाली पीढ़ियों को भगवान राम की संस्कृति को बताने का काम करेंगे. ये सभी स्तंभ मील के पत्थर होंगे जो पीढ़ियों को बताएंगे कि कभी भगवान के चरण इस स्थान पर भी पड़े थे. इस संबंध में श्रीराम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास ने पूरे राम वन गमन मार्ग को चिन्हित करते हुए बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत अयोध्या से जनकपुर और अयोध्या से श्रीलंका तक कुल 292 स्थानों पर श्रीराम स्तंभ लगाए जाएंगे.

इस महायोजना की औपचारिक घोषणा रविवार को रामनगरी अयोध्या के कारसेवकपुरम में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई. इस कार्यक्रम में देशभर से आए रामभक्तों, शोधकर्ताओं व समाजसेवियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरणों की पावन स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने की यह दिव्य कोशिश है. इसके लिए एक विस्तृत और दिव्य सांस्कृतिक यात्रा शुरू हो रही है.

5000 KM और 292 स्थान

उन्होंने बताया कि श्रीराम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास ने श्रीराम वनगमन मार्ग पर 292 महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित किया है. यह वह स्थान हैं, जहां भगवान ने कुछ पल गुजारे हैं. इन सभी स्थानों पर श्रीराम स्तंभ स्थापित किए जाएंगे. यह स्तंभ लगभग 15 फीट ऊंचे होंगे और अयोध्या से लेकर नेपाल तथा श्रीलंका तक लगभग पांच हजार किलोमीटर के पथ पर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि श्रीराम स्तंभ महज एक स्थापत्य चिन्ह नहीं होंगे, बल्कि यह हमारी सनातन परंपरा, आस्था और सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक होंगे.

हर स्थान का होगा पुख्ता प्रमाण

चंपत राय के मुताबिक श्रीराम सांस्कृतिक शोध संस्थान न्यास के संस्थापक डॉ. राम अवतार शर्मा के मार्गदर्शन में इन सभी स्थानों को वाल्मीकि रामायण, कालिदास कृत रघुवंशम, आदि काव्य एवं अन्य ऐतिहासिक ग्रंथों में वर्णित प्रसंगों के आधार पर चिन्हित किया गया है. इन सभी स्थलों को ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक प्रमाण भी रखे गए हैं.उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत एक भव्य कॉफी टेबल बुक भी प्रकाशित होगी. इसमें प्रत्येक स्थल का विस्तृत विवरण, उसका ऐतिहासिक संदर्भ, चित्र, स्थान विशेष की महत्ता और श्रीराम के साथ उसका संबंध वर्णित होगा.

ये है श्रीराम वन गमन मार्ग

भगवान श्रीराम की यात्रा को चार भागों में वर्गीकृत किया गया है. इसमें पहली यात्रा विश्वमित्र मुनि के साथ ताड़का वध के लिए हुई. दूसरी यात्रा विवाह के लिए मिथिला तक और तीसरी यात्रा चौदह वर्ष की वनगमन और चौथी यात्रा सिंघलान्क यानी श्रीलंका की यात्रा है.उन्होंने बताया कि वन यात्रा में चिन्हित स्थान को मानचित्र पर दर्शाया गया है. ये स्थान उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, ओड़िशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा तमिलनाडु के नगरों, गांवों, जंगलों, पहाड़ियों तथा समुद्र के किनारे स्थित हैं. इनमें से कई स्थान तो संरक्षण और संवर्धन के अभाव में लुप्त भी हो गए हैं.

Related Articles

Back to top button