August 3, 2025 10:03 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
टेक्नोलॉजी

BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा

करोड़ों टेलीकॉम यूजर्स यही चाहते हैं कि सस्ते में बढ़िया बेनिफिट्स वाला रिचार्ज प्लान मिल जाए, लेकिन महंगाई के इस दौर में प्लान्स की कीमत इतनी ज्यादा है कि क्या ही कहा जाए. एक बार फिर से रिचार्ज प्लान्स महंगे होने की चर्चा शुरू हो गई है, यानी जल्द एक बार फिर करोड़ों यूजर्स को झटका लगने वाला है जिससे जेब का बोझ बढ़ सकता है.

ऐसे में हम आज आप लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर लेकर आए हैं, हमने आप लोगों के लिए एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान ढूंढा है जो केवल 107 रुपए के खर्च में एक महीने से भी ज्यादा की वैलिडिटी ऑफर करता है.

ये सस्ता रिचार्ज प्लान BSNL कंपनी के पास है, 107 रुपए के खर्च में ये सरकारी टेलीकॉम कंपनी प्रीपेड यूजर्स को क्या-क्या ऑफर कर रही है? आज हम आपको इस बात की जानकारी देने वाले हैं, साथ ही ये भी बताएंगे कि इस प्लान के टक्कर में क्या Reliance Jio, Airtel और Vi के पास कोई प्लान है या नहीं?

BSNL 107 Plan Details

107 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को 3 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 200 मिनट दिए जाएंगे. डेटा और कॉलिंग के अलावा ये प्लान फ्री बीएसएनएल ट्यून का भी बेनिफिट ऑफर करता है.

BSNL 107 Plan Validity

वैधता की बात करें तो 107 रुपए वाला ये प्लान आप लोगों को 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ डेटा और कॉलिंग का फायदा तो जरूर है लेकिन एसएमएस की कमी आपको खल सकती है.

क्या Jio-Airtel-Vi के पास है ऐसा प्लान?

बीएसएनएल कंपनी के 107 रुपए वाले प्लान का तोड़ फिलहाल रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई कंपनी के पास नहीं है. आसान भाषा में समझें तो इन तीनों ही कंपनियों के पास एक कोई भी प्लान मौजूद नहीं है जो कम कीमत में 35 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करे.

Related Articles

Back to top button