UK पत्नी के पास गए पंजाबी युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौ/त, सदमे में परिवार

ब्रिटेन में पंजाब के युवक की मौत होने सूचना प्राप्त हुई है। मृतक की पहचान हरमनप्रीत सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी गांव संतोखपुरा, भवानीगढ़ संगरूर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, हरमनप्रीत सिंह की ब्रिटेन में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है।
इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक हरमनप्रीत सिंह के पिता भूपिंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा करीब 2 महीने पहले यूके गया था और उसकी पत्नी भी यूके में है। इस बीच, कुछ दिन पहले उन्हें सूचना मिली कि हरमनप्रीत सिंह की ब्रिटेन स्थित अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। भूपिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में संगरूर के सदर पुलिस थाने को सूचित कर दिया है।
परिवार ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि ब्रिटेन सरकार से संपर्क स्थापित कर उनके बेटे की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाए तथा हरमनप्रीत सिंह का शव गांव संतोखपुरा लाने का प्रयास किया जाए। संगरूर विधानसभा क्षेत्र की विधायक नरिंदर कौर भारज ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेंगी।