April 25, 2025 12:23 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
मध्यप्रदेश

भोपाल के भेल कारखाने में कचरे में लगी आग, कई किमी दूर से दिख रहा धुआं… ऑयल टंकियों में धमाके की सूचना

भोपाल। भेल कारखाने के नौ नंबर मटैरियल गेट के भीतर कचरे में आग लग गई। सुबह 11 बजे यहां मटैरियल के स्क्रैप में आग लगी। इसके बाद से फायर ब्रिगेड आग को बुझाने की कोशिश में लगी रही।

भेल का सीआईएसएफ के फायर अमला आग बुझाने में लगा हुआ है। अभी आग लगने का कारण का पता नहीं लग पा रहा है। आग की लपटे इतनी तेज थीं, जिससे आस-पास के पेड़ जल गए। आग का धुआं 15 किलोमीटर दूर से आते-जाते लोगों दिखा। इससे दशहत मच गई।

भेल प्रबंधन ने नहीं की टंकियों में धमाके की पुष्टि

कहा जा रहा है कि भेल कारखाने के भीतर ऑयल की टंकियां भी रखीं थीं, जिसमें ब्लास्ट होने से आग तेज गति से फैल गई। हालांकि अभी भेल प्रबंधन की ओर से टंकियों की ब्लास्ट होने पुष्टि नहीं की गई है। भेल में आग की सूचना मिलने से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने आग की घटना को संज्ञान में लिया है।भेल के प्रवक्ता विनोदानंद झा ने बताया कि कचरे में आग लगी है। गेट नंबर नौ से मटैरियल लेकर आते-जाते हैं। ड्राइवर लोग मटैरियल का कचरा फेंक देते हैं, जिसमें आग लग गई। अब आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है

Related Articles

Back to top button