August 4, 2025 3:20 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच CG High Court के सामने घूम रहे थे मवेशी... कान पर लगे टैग से मालिक की पहचान कर लिया बड़ा एक्शन
उत्तरप्रदेश

8 घंटे की मेहनत, 200 किलो मिट्टी… सैंड आर्टिस्ट ने बनाई प्रेमानंद महाराज की ऐसी आकृति, देखते ही हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

प्रेमानंद महाराज एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा, जो नहीं जानता होगा. उन्हें राधा रानी का परम भक्त भी कहते हैं. प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आते हैं और उनके दर्शन करते हैं. अब सैंड आर्टिस्ट, जिन्होंने अपने हाथों से कई सैंड आर्ट बनाई हैं. वह प्रेमानंद महाराज के घर के बाहर पहुंचे और उन्होंने प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाई.

जब आकृति को प्रेमानंद महाराज ने देखा तो उन्होंने उनका दुपट्टा और माला पहनाकर अपना आशीर्वाद दिया. प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाने वाले रूपेश बलिया के रहने वाले हैं. वह यही काम करते हैं. वह आगरा आए हुए थे, जहां अमेरिका के उपराष्ट्रपति स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमेरिका के राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति जे डी वेंस की आकृति बनाने के लिए बुलाया गया था. तभी उनके मन में ख्याल आया की उन्हें प्रेमानंद महाराज की भी एक आकृति बनानी चाहिए.

200 किलो मिट्टी का इस्तेमाल

इसके बाद आगरा से निकले और पहुंच गए वृंदावन और वृंदावन पहुंचकर उन्होंने प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाई. बलिया के रहने वाले रूपेश से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस आकृति को बनाने के लिए कई सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल काम मेहनत का है. क्योंकि इस आकृति को बनाने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत की जाती है और इस आकृति को हमने वृंदावन से यमुना की बालू कलर और पानी से मिलकर इसे बनाया है. इसके साथ ही हमने 200 किलो मिट्टी का इस्तेमाल किया है.

प्रेमानंद महाराज ने दिया आशीर्वाद

उन्होंने बताया कि प्रेमानंद महाराज जी की आकृति बनाने में लगभग 8 घंटे का समय लगा. उन्होंने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाई. फिर जैसे ही सुबह के समय प्रेमानंद महाराज अपनी पदयात्रा के लिए निकले तो वह अपनी इस आकृति को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और कुछ देर तक अपनी आकृति को निहारत रहे. प्रेमानंद महाराज ने सैंड आर्टिस्ट और उनके साथियों को अपना आशीर्वाद दिया.

Related Articles

Back to top button