August 5, 2025 2:31 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
मध्यप्रदेश

27 साल की महिला का फंदे से लटकता मिला शव, जांघ पर लिखा सुसाइड नोट…मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप

रीवा : मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में 27 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना नईगढ़ी थाना पुलिस को दी गई है। नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थल पंचनामा के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी ले आई।

जानकारी के अनुसार, नईगढ़ी कस्बे के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वाली 27 वर्षीय महिला मंजू साकेत पति अश्वनी साकेत का शव बीती शाम घर में मिला। घटना उस समय हुई जब परिजन घर से बाहर खलिहान में थ्रेसिंग करने गए हुए थे। देर शाम जब मृतका का देवर एवं भतीजी घर पर आए। आवाज़ लगाई घर से कोई आवाज ना आने पर दरवाजे से झांक कर देखा तो फांसी पर लटकता पाया। परिजनों को सूचना दी गई परिजन आए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची मौके पर पंचनामा कार्रवाई के बाद सब को पीएम के लिए नईगढ़ी लाया गया है। रात्रि हो जाने की वजह से सबको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी में रखवा दिया गया था। जिसका आज दोपहर के बाद पीएम कराया जा रहा है।

मायके पक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

मृतका के भाई गोविंद साकेत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सास बहू और देवर ने मिलकर बहन को मारा है। शरीर में कई निशान हैं पूरे शरीर में निशान बने हुए हैं। उन्होंने बहन को मारकर फिर फांसी पर लटका दिया। फिर वहां से ना तो थाने में सूचना दी गई और जब अस्पताल लाया गया तब तक वह मर चुकी थी। उसके बाद हम लोगों को ना फोन किया और ना ही सूचना दी। उन्होंने दूसरे गांव वाले रिश्तेदारों के जरिए हमें सूचना भिजवाई। हमारी मांग है कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

जांच अधिकारी एसआई राजेंद्र वर्मा ने बताया कि एक 27 वर्षीय महिला की फांसी लगने के दौरान मौत हो गई है। मौत के कारणों की जांच कराई जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मृतका ने दाहिनी जांघ के ऊपर कुछ शब्द लिखे हैं उसकी जांच कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button