July 6, 2025 5:54 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
उत्तरप्रदेश

दूल्हे का दाढ़ी देख बोली- कटवाओ इसे… नहीं माना तो देवर के साथ भाग गई दुल्हनिया

उत्तर प्रदेश के मेरठ से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के पति की दाढ़ी पसंद नहीं आने पर पत्नी देवर के साथ फरार हो गई. बदनामी की डर से मौलाना पति ने पहले तो खुद और रिश्तेदारों की मदद से पत्नी व भाई की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. थक-हारकर मौलाना पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी और भाई की बरामदगी की गुहार लगाई.

मामाला लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन का है. यहां के एक मौलाना का निकाह सात महीने पहले इंचौली की युवती के साथ हुआ. शादी के बाद दुल्हन को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई. वह लगातार पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाने लगी. उसका कहना था कि निकाह परिजनों ने दबाव बनाकर की है. अगर साथ रहना है तो दाढ़ी कटवानी पड़ेगी.

पत्नी की जिद्द पर मौलाना ने दाढ़ी काटने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही पत्नी के परिजनों को मामले से अवगत कराया. इसी बीच मौलाना की पत्नी का प्रेम-प्रसंग अपने देवर से हो गया. एक दिन वह काम से घर से बाहर गया था. तभी मौके का फायदा उठाकर दो माह पहले दोनों फरार हो गए. मौलाना ने पत्नी और भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई. जांच के दौरान पता चला है कि महिला लुधियाना में है.

आजाद खयालात की है पत्नी

मौलाना पति ने बतायसा कि पत्नी शुरू से आजाद खयालात की है. उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं है. वह बार-बार दाढ़ी काटने का दबाव बनाती थी. इसी बीच वह मेरे छोटे भाई के साथ फरार हो गई. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत पत्र दिया है. बताया कि उसकी पत्नी अपने देवर के साथ घर से भाग गई है. दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. महिला की लोकेशन लुधियाना में मिली है. उनकी बरामदगी के लिए टीम को लगाया है.

Related Articles

Back to top button