August 6, 2025 2:16 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

‘युद्ध नशों विरूद्ध’ मुहिम पहुँची निर्णायक दौर में

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा नशों की बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए शुरू की गई ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ मुहिम निर्णायक दौर में पहुंच गई है, जहां नशों के खिलाफ जागरूकता मुहिम में हर गांव और वार्ड इसका हिस्सा बन रहा है।

पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों लालजीत सिंह भुल्लर, तरूनप्रीत सिंह सौंद, हरदीप सिंह मुंड्डियां, गुरमीत सिंह खुड्डियां, बरिंदर कुमार गोयल और 19 विधायकों, चेयरमैन और सिविल तथा पुलिस अधिकारियों ने आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस संदर्भ में बैठकें करके इस मुहिम को जन लहर बनाने के लिए लोगों को लामबंद किया। इसके साथ ही पंजाब के पानियों को बचाने का प्रण लेते हुये सरकार की वचनबद्धता भी दोहरायी।

तरन तारन में करवाये गये गांवों के पहरेदार कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और अमनशेर सिंह कलसी, सर्वण सिंह धुन्न और डॉ. कश्मीर सिंह सोहल (सभी विधायक) ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए पुलिस को खुली छूट दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशों के बुरे प्रभावों के प्रति जागरूक करें और नशा तस्करों के संबंध में जानकारी पुलिस को दें।

फतेहगढ़ साहिब में कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद और विधायक लखबीर सिंह राय, रूपिंदर सिंह हैप्पी और गुरिंदर सिंह गैरी बड़िंग ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में किसी भी हालत में नशा नहीं रहने दिया जाएगा और पंजाब के पानी की लूट बिल्कुल नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने विलेज डिफेंस कमेटियों के सदस्यों को नशा खत्म करने की शपथ दिलाई और डटकर काम करने के लिए प्रेरित किया।

लुधियाना में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंड्डियां, अशोक पराशर पप्पी, रजिंदर पाल कौर छीना, मदन लाल बग्गा, कुलवंत सिंह सिद्धू, हाकम सिंह ठेकेदार और सरबजीत कौर माणूके (सभी विधायक) ने शामिल होकर नशा तस्करों को सख्त चेतावनी दी कि उन्हें पंजाब या नशों में से एक को छोड़ना पड़ेगा। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

श्री मुक्तसर साहिब में कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल, गुरमीत सिंह खुड्डियां और चीफ विप्प प्रो. बलजिंदर कौर, जगदीप सिंह काका बराड़ तथा हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने लोगों को नशों की बुराई खत्म करने के लिए सरकार की मुहिम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि नशों के समाप्त होने के साथ ही नौजवानी को नई दिशा मिलेगी और सरकार नशों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी।

Related Articles

Back to top button