August 5, 2025 4:48 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
मनोरंजन

मैं शाहरुख खान… रेड कार्पेट पर देना पड़ गया किंग खान को अपना इंट्रोडक्शन

मेट गाला 2025 का सभा काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. इस ग्रैंड फैशन इवेंट भारतीयों के लिए भी काफी खास था, क्योंकि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया है. मैनहट्टन में हुए इस फैशन इवेंट में शाहरुख खान फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कपड़ों में नजर आए. हालांकि, शाहरुख खान का ये डेब्यू इंटरनेशनल मीडिया उनके कुछ फैंस को खास पसंद नहीं आया. दरअसल, रेड कार्पेट पर हो रहे इंटरव्यू के दौरान एक्टर को खुद का इंट्रोडक्शन देना पड़ गया.

शाहरुख खान दुनियाभर में फेमस नाम हैं. मेट गाला में उनका ये डेब्यू काफी ऐतिहासिक रहा है, क्योंकि वो इंडियन सिनेमा के पहले मेल एक्टर हैं, जिन्होंने इस फैशन इवेंट में पार्टिसिपेट किया है. लेकिन, ये खास मौका बिना किसी कॉन्ट्रोवर्सी के नहीं रहा है. मेट गाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान को खुद का इंट्रोडक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

खुद को किया इंट्रोड्यूस

हालांकि, इस मौके पर शाहरुख खान के साथ सब्यसाची भी मौजूद थे, जो कि इस घटना से काफी नाखुश दिखे. दरअसल, शाहरुख खान ने रेड कार्पेट पर वॉक के बाद से अपना सिग्नेचर पोज दिया, जिसके बाद एक जर्नलिस्ट से उनसे खुद को इंट्रोड्यूस करने को कहा, जिस पर शाहरुख थोड़ा शॉक्ड नजर आए, लेकिन फिर उन्होंने इसे काफी अच्छे से हैंडल किया. एक्टर ने कहा मैं शाहरुख खान हूं, इसके बाद उन्होंने अपने ड्रेस के बारे में बताया.

होटल में मची भगदड़

इसके बाद जब शाहरुख खान ने वोग को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने मेट गाला का एक्सपीरियंस शेयर किया. हालांकि, इसी दौरान सब्यसाची ने शाहरुख खान के बारे में बताते हुए कहा कि शाहरुख खान शायद दुनिया के सबसे मशहूर लोगों में से एक हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. जब हम होटल से बाहर निकले तो होटल के बाहर भगदड़ मच गई. हालांकि, ये पूरी घटना एक्टर के फैंस को खास पसंद नहीं आई.

Related Articles

Back to top button