August 3, 2025 7:41 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
हिमाचल प्रदेश

BJP के अध्यक्ष में हो रही देरी! सारी तैयारी पूरी, आदेश का इंतजार, पहलगाम ने डाली बाधा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश में हालात बदल गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से संभावित कार्रवाई को लेकर लगातार रणनीति बनाई जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष का इंतजार और लंबा हो गया है. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बीजेपी के संगठन चुनावों को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो सकी है.

बीजेपी से जुड़े सूत्रों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पार्टी आलाकमान से अब सिर्फ हरी बत्ती मिलने का इंतजार है. बीजेपी अब तक 14 राज्यों में संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है.

इस महीने यूपी-महाराष्ट्र को मिल सकता है नया अध्यक्ष

पार्टी संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कम से कम 18 राज्यों में पार्टी संगठन की चुनाव प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे वहां भी संगठन चुनाव की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है.

महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव अगले 15-20 दिनों में संभव माना जा रहा है. महाराष्ट्र और हरियाणा में पिछले साल के अंत में विधानसभा चुनाव हुए थे जबकि दिल्ली में साल की शुरुआत में चुनाव कराए गए. इसी तरह उत्तर प्रदेश में 2027 की शुरुआत में चुनाव कराया जाना है.

संगठन की रफ्तार बरकरार

बीजेपी में किसी न किसी वजह से पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया बाधित होती जा रही है. बीजेपी नेताओं के मुताबिक नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी के अंदर बने असमंजस के बावजूद संगठन के कामों की रफ्तार बरकरार है.

पार्टी की कल सोमवार को राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बुलाई गई बैठक में पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा की गई थी. बीजेपी ने पिछले महीने से 4 राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है और कल की बैठक में इसी अभियान को लेकर समीक्षा की गई.

बीजेपी चला रही 4 राष्ट्रव्यापी अभियान

बीजेपी ने पिछले महीने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर देश भर में एक सप्ताह का ‘गांव चलो, बस्ती चलो’ अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत करीब 2.5 लाख गांवों में पड़ने वाले 6 लाख बूथों पर संपर्क साधा गया. साथ ही बीजेपी के सक्रिय सदस्यों के लिए सम्मेलन कराए गए.

इसके अलावा बीजेपी की ओर से बाबा साहब आंबेडकर की जयंती पर भी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वक्फ संशोधन कानून और ‘एक देश एक चुनाव’ को लेकर भी पार्टी देशभर में जनजागरण अभियान चला रही है. पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कल की बैठक में इन अभियानों की प्रगति पर संतोष जताया गया.

Related Articles

Back to top button