August 7, 2025 9:29 am
ब्रेकिंग
घरों में घुसा पानी, तिरपाल बना आशियाना, मदद का इंतजार… गोमती के कहर से कराह रहा जौनपुर महाराष्ट्र सरकार पर दोहरे मापदंड का आरोप! मालेगांव ब्लास्ट केस में नहीं हुई अपील तो भड़का विपक्ष उत्तरकाशी: धराली में बादल नहीं फटा! IMD का दावा; अब ISRO बताएगा त्रासदी की असली वजह आईबेक्स ब्रिगेड, पेनेट्रेटिंग रडार, खोजी कुत्ते… धराली में लापता लोगों को कैसे ढूंढा जाएगा? 50 जवान ... दिल्ली में 24 घंटे से बारिश ‘गायब’, पहाड़ों पर हाई अलर्ट; बिहार-UP में हल्की बरसात; जानें 10 राज्यों... धराली त्रासदी के बाद उत्तरकाशी में कैसा है मौसम का हाल? 5 दिन का अलर्ट धराली गांव के बुजुर्गों का उत्तरकाशी त्रासदी में नहीं हुआ बाल भी बांका, इस वजह से बची सबकी जान ‘उमस से पिघला ग्लेशियर, फिर एक हिस्सा…’, धराली में आई त्रासदी की असल वजह आई सामने, जानें मौसम वैज्ञा... प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू...
हरियाणा

158000 लोगों को जमीन, गरीबों के खाते में हर महीने पेंशन… हरियाणा सरकार ने खोला खजाना

हरियाणा में सोमवार को राज्य के 24 हजार 695 लोगों को पेंशन मिलनी शुरू हो गई. वो लोग जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नए लाभार्थी हैं, उनके खातों में राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑनलाइन 7.48 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. यही नहीं मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के दूसरे फेज के तहत प्लॉट्स आवंटन की प्रक्रिया का शुभारंभ किया.

सीएम ने कहा कि अलग-अलगसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या 35 लाख 16 हजार 814 हो गई है. सीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को हर माह 1060 करोड़ रुपये की पेंशन दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नए लाभार्थियों की लिस्ट में 17 हजार 407 बुजुर्ग, 1673 विधवाएं, 864 दिव्यांग, 1700 निराश्रित बच्चे, 2062 विधुर और अविवाहित, 351 कैंसर मरीज, एक किन्नर, दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त एक मरीज है. इसके अलावा 530 लोगों को लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता देना शुरू किया गया है. साथ ही 106 निशक्त बच्चों के लिए सहायता राशि भी शुरू की गई है.

हमने गरीबों को आवास देने का किया था वादा- सीएम

वहीं प्लॉट्स आवंटन की प्रक्रिया शभारंभ करते हुए सीएम ने कहा कि हमने शहरों और गांवों में गरीब परिवारों को आवास देने का वादा किया था. डबल इंजन की सरकार इस पर काम कर रही है. हर गरीब के पास अपना पक्का मकान हो, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई. अब हरियाणा में मुख्यमंत्री आवास योजना का क्रियान्वन हो रहा है.

1.58 लाख लोगों ने प्लॉट के लिए दिया है आवेदन

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार गरीब लोगों को प्लॉट्स उपलब्ध करा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के दूसरे फेज के तहत 1.58 लाख लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया है. 537 ग्राम पंचायतों और 24 महाग्राम पंचायतों में प्लॉट के आवेदन किया गया है.अब प्लॉट के आवंटन के प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button