August 7, 2025 9:22 am
ब्रेकिंग
उत्तरकाशी: धराली में बादल नहीं फटा! IMD का दावा; अब ISRO बताएगा त्रासदी की असली वजह आईबेक्स ब्रिगेड, पेनेट्रेटिंग रडार, खोजी कुत्ते… धराली में लापता लोगों को कैसे ढूंढा जाएगा? 50 जवान ... दिल्ली में 24 घंटे से बारिश ‘गायब’, पहाड़ों पर हाई अलर्ट; बिहार-UP में हल्की बरसात; जानें 10 राज्यों... धराली त्रासदी के बाद उत्तरकाशी में कैसा है मौसम का हाल? 5 दिन का अलर्ट धराली गांव के बुजुर्गों का उत्तरकाशी त्रासदी में नहीं हुआ बाल भी बांका, इस वजह से बची सबकी जान ‘उमस से पिघला ग्लेशियर, फिर एक हिस्सा…’, धराली में आई त्रासदी की असल वजह आई सामने, जानें मौसम वैज्ञा... प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक
पंजाब

ऑपरेशन के लिए आया मरीज अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूदा, मची अफरा-तफरी

अमृतसर : अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल से एक बड़ी खबर सामने आई है। आज सुबह एक व्यक्ति ने 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।  मृतक की पहचान बलजिंदर सिंह (उम्र 45)  निवासी वेरका के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, बलजिंदर सिंह 2 बच्चों का पिता था और एक फैक्ट्री में काम करता था।

इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। इस मौके पर पुलिस अधिकारी एडीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव अस्पताल की ऊपरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। कई दिन पहले इस व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके कारण उसके हाथ और दिमाग में चोटें आई थीं और वह इलाज के लिए अस्पताल आया था। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी थी और आज उसका ऑपरेशन होना था।

मृतक अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचा ही था कि अचानक उसने अस्पताल की 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button