August 4, 2025 6:49 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

साली के साथ एक रात सोना चाहता था जीजा, पत्नी ने किया विरोध तो ले गया तांत्रिक के पास, फिर जो हुआ…

पति, पत्नी और वो के कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन कभी-कभी अवैध रिश्तों को निभाना भारी भी पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है. यहां एक पति अपनी चचेरी साली के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था. लेकिन पत्नी को इस बात की भनक लग गई. उसने जब इसका विरोध किया तो पति ने उसे जान से ही मार डाला.

मामला मोहनलालगंज इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, दड़ाईन मजरा मोहद्दीनपुर में संजय अपनी पत्नी सविता के साथ रहता था. सोमवार शाम को पूरनपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे सविता का शव मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस ने जांच की तो पता चला हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि सविता के पति ने ही की है. सविता के पिता राम नरेश ने मामले में पति संजय, देवर अजय और सास-ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

तांत्रिक के पास ले गया था पति

पुलिस ने जब आरोपी संजय से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. संजय ने बताया- साहब, मैं चचेरी साली के साथ एक रात सोना चाहता था. उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था. लेकिन सविता को इस बारे में पता चल गया. वो इसे लेकर मुझसे लड़ने-झगड़ने लगी. रोज घर में कलेश हो रहा था. इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न सविता को ही रास्ते से हटा दूं. फिर मैं साली के साथ संबंध बना पाऊंगा. योजना के तहत सोमवार को दवाई दिलाने के बहाने मैंने सविता को घर से बाहर बुलाया. बहाने से फिर उसे गोसाईंगंज के एक तांत्रिक के यहां ले गया. वापस लौटते समय पूरनपुर गांव के पास पत्थर से सविता के सिर पर वार कर दिया. वह घायल होकर जमीन पर गई, तो उसकी साड़ी से उसका गला घोंट दिया.

20 फीट नीचे फेंका पत्नी का शव

संजय ने बताया- हत्या करने के बाद सविता के शव को किसान पथ के किनारे 20 फीट नीचे खाई में फेंक दिया. पुलिस उसे मौके पर ले गई. वहां घटना में प्रयोग किया गया खून से सना पत्थर बरामद हुआ.

तांत्रिक की भूमिका की हो रही जांच

आरोपी पति संजय ने पुलिस को बताया कि वो सविता को तांत्रिक के पास ले गया था. इसके पीछे क्या कारण था, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि तांत्रिक के बारे जानकारी जुटाई जा रही है. हत्या में उसकी संलिप्तता पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, संजय के माता-पिता से भी पूछताछ जारी है.

Related Articles

Back to top button