August 5, 2025 6:32 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
देश

भारत ने ड्रोन अटैक से पूरे पाकिस्तान को हिलाया, लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम भी तबाह

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. उसने बुधवार रात को भारत पर नाकाम हमले किए, जिसके जवाब में हिंदुस्तान ने गुरुवार को पूरे पाकिस्तान को ड्रोन से हिला दिया. पाकिस्तान की नापाक हरकत की जानकारी सरकार ने बयान जारी कर दी.

रक्षा मंत्रालय ने कहा, भारतीय वायुसेना ने आज सुबह पाकिस्तान में कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाकर एक निर्णायक कार्रवाई की. यह कार्रवाई 7-8 मई की रात को पाकिस्तान द्वारा भारत के उत्तरी और पश्चिमी सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में की गई. भारत के इस हमले में लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम भी तबाह हो गया. पाकिस्तान ने हथियार चीन से खरीदा था.

भारत में कहां-कहां पर नाकाम हमले?

पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, अदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. इन हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.

पाकिस्तान के नाकाम हमले का भारत ने गुरुवार को जवाब दिया और कई शहरों में ड्रोन अटैक किया. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारत की कार्रवाई संतुलित है. हमने केवल उन प्रणालियों को निशाना बनाया, जो हमारे ठिकानों पर हमले के लिए जिम्मेदार थीं.

इस नाकाम हमले के जवाब में भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान को ड्रोन हमले से हिला दिया. पाकिस्तान में अब तक कुल 25 ड्रोन अटैक हुए हैं. जिन शहरों में ड्रोन अटैक हुआ है वो लाहौर, कराची, रावलपिंडी, सियालकोट, उमरकोट, गुजरांवाला, चकवाल, घोटकी, अट्टोक, नरवाल, छोर और शेखुपूरा हैं.

LoC पर भी पाकिस्तान की नापाक हरकत

इस बीच, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और तोपों से गोलीबारी तेज कर दी है. इस गोलीबारी में 16 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं. भारत ने इस आक्रामकता का जवाब देने के लिए मजबूर होकर उचित कार्रवाई की, जिससे पाकिस्तानी गोलीबारी रुक गई.

भारत ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा किसी भी उकसावे का कड़ा जवाब दिया जाएगा. स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और भारत शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, बशर्ते पाकिस्तान इसका सम्मान करे.

Related Articles

Back to top button