August 7, 2025 4:32 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
मध्यप्रदेश

भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक

ग्वालियर। भारत-पाक तनाव के बीच ग्वालियर जिला अलर्ट मोड पर आ गया है। महाराजपुरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन होने के चलते ग्वालियर जिला काफी महत्वपूर्ण है। ग्वालियर में इन हालातों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, यह बैठक स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में हुई। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने आपदा प्रबंधन की स्थिति को परखने अधिकारियों से बातचीत की है। समीक्षा बैठक में नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय और जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि युद्ध जैसी आपात स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके इसको लेकर एसडीएम स्तर जिम्मेदारियां दी गई है। सभी अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट सायरन तैनात करेंगे लगातार इसकी मॉनीटaरिंग भी की जाएगी। कलेक्टर रुचिका चौहान का यह भी कहना है कि सीनियर लेवल से निर्देश मिलने पर ब्लैकआउट कदम भी उठाया जा सकता है। हालात की समीक्षा करते हुए स्कूल ,कॉलेज बंद किए जाने पर आगे निर्णय लिया जाएगा।

कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि मॉक ड्रिल के दौरान हमने आपदा से निपटने जरूरी व्यवस्थाओं को परखा था। ऐसे में जो कुछ कमियां नजर आई है उन्हें भी जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा, ताकि युद्ध जैसी आपदा के समय लोगों को सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके।

Related Articles

Back to top button