August 5, 2025 10:07 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
व्यापार

भारत-पाक टेंशन के बीच पेट्रोल-डीजल को लेकर आया अपडेट, जल्दबाजी न करें

भारत-पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर है. दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव चरम पर है. इस बीच लोगों के बीच चिंता है कि अगर युद्ध शुरू हुआ को देश में कई चीजों की किल्लत हो सकती है. इसलिए लोग घरों में सामान और राशन जमा करने लग गए हैं. इसके अलावा लोगों को फिक्र है कि अगर युद्ध हुआ तो पेट्रोल-डीजल की कमी हो सकती है. इसलिए कई जगह पेट्रोल पंपों पर भी लंबी लाइन देखी गई हैं. सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग ऐसा दावा कर रहे हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा.

तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOCL) और भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए देश को लोगों को पर्याप्त स्टॉक होने का आश्वासन दिया है. कंपनियों ने कहा कि तनाव के बीच देश में तेल की किसी तरह की कमी नहीं होगी और ना ही सप्लाई प्रभावित होगी. कंपनियों ने कहा कि “घबराहट में खरीदारी करने की कोई ज़रूरत नहीं है” और पेट्रोल, डीजल साथ ही LPG सहित ईंधन सभी दुकानों पर आसानी से उपलब्ध है.

24 घंटों में तनाव बढ़ा

यह घोषणा भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के मद्देनजर की गई है. पिछले 24 घंटों में दोनों पक्षों की ओर से जवाबी गोलीबारी के साथ तनाव बढ़ गया है. हाल ही में मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पंजाब राज्य के कुछ हिस्सों में खासकर पाकिस्तान की सीमा के करीब के इलाकों में जहां भंडारण सबसे अधिक था वहां घबराहट में खरीदारी की जा रही है. लोग तेल को स्टॉक करने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं.

तेल कंपनियों ने क्या कहा

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में IOCL ने लिखा, “इंडियन ऑयल के पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं. घबराकर खरीदारी करने की कोई ज़रूरत नहीं है. हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है. शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें. इससे हमारी आपूर्ति लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी.” इसी तरह भारत पेट्रोलियम ने भी ऐसा ही बयान जारी किया है.

फेक न्यूज से बचने की सलाह

नागरिकों के तौर पर यह महत्वपूर्ण है कि आप दहशत न फैलाएं या झूठी खबरों में न फंसें. कृपया सुनिश्चित करें कि आप किसी भी और सभी रिपोर्ट को विश्वसनीय स्रोतों से सत्यापित करें. फिर भी अगर आप सीमा के नजदीक रहते हैं, तो एहतियात के तौर पर अपने वाहन में ईंधन भरवाना एक अच्छा ऑप्शन है, हालांकि, वह तब जब स्थिति सामान्य हो.

Related Articles

Back to top button